अगर आप भी किसी से कर्ज लेने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। आपको बता दें कि सोनीपत के गोहाना के रहने वाले आजाद ने आज से 10 साल पहले गोहाना के ही रहने वाले किशन पहलवान से 50 हजार रुपये का कर्ज लिया था।
वही वह 10 लाख रुपये दे चुका है ,लेकिन उसके बाद भी किशन पहलवान उसे पैसों की मांग कर रहा है और पैसे ना देने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दे दी है। वहीं कर्ज न चुकाने की कीमत अब पूरा परिवार दर-दर की ठोकरें खा कर चुका है।
पीड़ित परिवार का आरोप है कि किशन पहलवानों ने बार-बार पैसों के लिए तंग कर रहा है क्योंकि उसे चक्रवर्ती ब्याज लगाकर बहुत ज्यादा पैसे बना दिए हैं।जिसके बदले वह 10 लाख रुपए दे चुका है। लेकिन उसके बाद भी पहलवान किशन उनसे पैसों की डिमांड कर रहा है वह पूरा परिवार परेशान हो चुका है और परेशान होने के चलते हुए गोहाना से अपना घर और शहर छोड़ चुका है और दिल्ली रह रहा है परिवार का कहना है कि मैं अपनी जान का खतरा है क्योंकि उन्हें बार-बार धमकियां मिल रही हैं।वहीं पुलिस और प्रशासन से न्याय की मांग भी की है।
वही मामले में एएसपी उपासना ने जानकारी दी कि उन्हें शिकायत मिली है और शिकायत इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी को मार कर दी गई है। वहीं पूरे मामले में गहनता से जांच की जाएगी और दोषी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।