December 11, 2024
20220314_103754

कनाडा के टोरंटो शहर में एक बड़े सड़क हादसे में पांच भारतीय छात्रों की मौत हो गई है. भारत के हाई कमिश्नर अजय बिसारिया ने बताया कि यहां 13 मार्च शनिवार को एक सड़क हादसे में पांच भारतीय छात्रों की मौत हो गई. वहीं दो छात्र बुरी तरह से घायल हो गए हैं.

इनका इलाज वहां के स्थानीय अस्पताल में चल रहा है. उन्होंने बताया कि भारत के काउंसलेट जनरल के सदस्य भारतीय छात्रों के परिजनों के संपर्क में बने हुए हैं और उनको हर संभव मदद पहुंचाई जा रही है.

अजय बिसारिया ने ट्वीट करके भारतीय छात्रों के निधन पर दुख जताया है। कनाडा की पुलिस ने बताया कि मारे गए भारतीय स्‍टूडेंट्स की पहचान हरप्रीत सिंह, जसपिंदर सिंह, करनपाल सिंह, मोहित चौहान और पवन कुमार के रूप में हुई है।

बताया जा रहा है कि ये भारतीय छात्र शनिवार सुबह एक पैसेंजर वैन के जरिए हाइवे 401 पर सफर कर रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *