November 25, 2024

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं करनाल लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी मनोहर लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं से पंचायती राज व्यवस्था और ज्यादा मजबूत हुई है। राज्य और केंद्र की भाजपा सरकार गांवों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

ग्रामीणों की परेशानियों को दूर करना सरकार की प्राथमिकता है। पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा लोकसभा प्रत्याशी मनोहर लाल ने बृहस्पतिवार को करनाल में सरपंच एसोसिएशन के सदस्यों व पदाधिकारियों से चर्चा की और अपनी पंचायत के हर गांव में शत प्रतिशत मतदान कराने का आग्रह किया।

इस अवसर पर करीब 250 सरपंच मौजूद थे। सरपंचों ने कहा कि पिछले एक दशक से गांवों की दशा और दिशा बदल रही है।

मनोहर लाल ने कहा कि भारत की अधिकांश जनसंख्या गांवों में बसती है इसलिए भाजपा ग्रामीण विकास को प्राथमिकता देती है ताकि देश का विकास तीव्र गति से संभव हो। भाजपा गरीबों के विकास एवं उत्थान की चिंता करती है।

केंद्र की भाजपा सरकार गरीबों के अन्न और दवा की चिंता करती है। भाजपा सरकार बनने के बाद गांवों का चहुंमुखी विकास हुआ है। गांव में सडक़, पेयजल एवं स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाएं बेहतर हुई हैं। मनोहर लाल ने कहा कि कहा पिछले 10 सालों में प्रधानमंत्री ने देश के विकास लिए बहुत कुछ किया है।

उन्होंने बताया प्रधानमंत्री कि अनेकों ऐसी जनकल्याणकारी स्कीम है जिसका टारगेट गरीब से गरीब इंसान हैं। सरकार की किसान सम्मान निधि, पीएम आवास, बिजली, आयुष्मान योजना, हर घर नल व गरीब कल्याण आदि योजनाओं का लाभ सीधे जनता तक पहुंचा है। उन्होंने कहा सरकार की योजनाओं ने गांवों की तस्वीर बदल दी है।

योजनाओं ने गांवों में उन्नति व खुशहाली लाने का काम किया है। इस अवसर पर करनाल लोकसभा संयोजक एवं घरौंडा विधायक हरविंद्र कल्याण, भाजपा जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा, विधायक राम कुमार कश्यप, पूर्व विधायक भगवानदास कबीरपंथी व पूर्व विधायक बख्शीश सिंह विर्क सहित अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *