November 24, 2024

लोगो को पैसे का लालच देकर धोखे से सिम कार्ड,बैंक खाता, एटीएम कार्ड व चैक बुक प्राप्त करके इनका अन्य अपराधो में इस्तेमाल करने वाले 3 आरोपियों को स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट पुलिस द्वारा काबू कर लिया गया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट प्रभारी एसआई रमेश कुमार की अगुवाई में एएसआई अजीत सिंह की टीम अपराधियों की तलाश में गश्त करते हुए छोटूराम चौक करनाल रोड कैथल पर मौजूद थी।

पुलिस टीम को एक गुप्त सूचना मिली कि दिल्ली निवासी राहुलनिसिंग निवासी राजेंद्र उर्फ टिटूदीपकपंकजअशोक उर्फ शोकी व अन्य व्यक्ति मिलकर भोले भाले लोगों को अपनी बातों में उलझाकर उनको पैसों का लालच देते हैं और धोखाधड़ी से उनकी आईडी पर सिम लेते हैं।

इसके बाद बैंक में खाता खुलवाकर बैंक से एटीएम व चेक बुक जारी करवा लेते हैं। सिम कार्ड को बैंक खाते के साथ अटैच करवाया जाता हैजिसका प्रयोग अपराधों के लिए किया जाता है। जो आरोपी दीपकपंकज व अशोक कई लोगों के खाते खुलवाकर सिम कार्डचेक बुक व एटीएम कार्ड ले गए हैं। पुलिस के पास सूचना थी कि आरोपी मंगलवार को भी कैथल पहुंचे है।

पुलिस ने पिहोवा चौक के पास आल्टो कार से निसिंग निवासी अशोकपंकज व दीपक को काबू कर लिया। जांच दौरान उनके कब्जे से मोबाइल फोन, सिम व मोबाइल में संदिग्ध रिकोर्डिंग, व संदिग्ध दस्तावेजों की फोटो मिली। उनके कब्जे से बैंक कापी, एटीएम कार्ड व चैकबुक भी बरामद हुई। सभी आरोपी अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर लोगो को पैसे का लालच देकर धोखे से सिम कार्ड,बैंक खाता, एटीएम कार्ड व चैक बुक प्राप्त करके अपराध करते है।

जिस बारे थाना शहर में मामला दर्ज किया गया। स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट से मौके पर पहुंचे एएसआई मुकेश कुमार द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। सभी आरोपी बुधवार को अदालत में पेश किए गए, जहां से आरोपी अशोक को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया, जबकि न्यायालय से आरोपी दीपक का 2 दिन व पंकज का 1 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *