November 24, 2024
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद संजय सिंह सोमवार को कैथल में आम आदमी पार्टी के इंडिया गठबंधन के तहत प्रत्याशी डॉ. सुशील गुप्ता के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे। इस दौरान पूर्व सिंचाई मंत्री नरेंद्र शर्मा, बीकेयू के प्रदेश महासचिव भूरा राम पबनावा, 6 पार्षदों समेत कैथल नगर परिषद की वाइस चेयरपर्सन सीमा वाल्मीकि, समाजसेवी प्रवीण गर्ग और क्योड़क के सरपंच सुभाष तंवर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए।
सांसद संजय सिंह ने सभी का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि इससे इंडिया गठबंधन को और मजबूती मिलेगी और जीत का रास्ता आसान होगा। कुरुक्षेत्र तय कर चुका है कि जीत तो पांडवों की होगी, ये धरती अधर्म पर धर्म की जीत का प्रतीक है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जो भाषा बोल रहे हैं वो उनकी हार का संकेत है। बंगाल जाते हैं तो टपोरी छाप भाषा बोलते हैं दीदी ओ दीदी, कभी कहते हैं कांग्रेस की विधवा, महाराष्ट्र में शरद पंवार को कहते हैं भटकती आत्मा, कभी कहते हैं 50 करोड़ की गर्ल फ्रेंड।

प्रधानमंत्री की भाषा एक सड़क छाप व्यक्ति की भाषा नहीं होनी चाहिए, लेकिन दुर्भाग्य है कि वो यही भाषा बोल रहे हैं। चुनाव आते ही उनका हिंदू, मुस्लमान और भारत पाकिस्तान शुरु हो गया। भारत का प्रधानमंत्री पाकिस्तान के नाम पर वोट मांग रहा है। उनके पास 10 साल में क्या काम किया बताने के लिए कुछ भी नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी 10 साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद मुद्दों की बात नहीं कर रहे। प्रधानमंत्री मोदी ने न किसानों की आया दोगुनी की, न रोजगार दिया, न महंगाई कम की और न 15 लाख रुपए दिए, न काला धन का पता, न बुलेट ट्रेन का पता है।

इसका मतलब प्रधानमंत्री मोदी की एक ही गारंटी है झूठ की गारंटी। देश ने 45 वर्षों में अब तक की सबसे ज्यादा बेरोजगारी देखी। प्रधानमंत्री मोदी ने 15 लाख करोड़ रुपए पूंजीपतियों का माफ कर दिया और हिंदुस्तान पर 200 लाख करोड़ रुपए का कर्जा हो गया। देश बर्बादी के कगार पर पहुंच गया और प्रधानमंत्री कहते हैं ये तो ट्रेलर था।
इसका मतलब जो पिक्चर आने वाली है वो बहुत खतरनाक है। इसलिए हरियाणा और देश के लोगों को सावधान रहना चाहिए। कर्नाटक, राजस्थान, महाराष्ट्र, हरियाणा, यूपी, दिल्ली और बिहार में बड़ा परिवर्तन देखने को मिलेगा।

उन्होंने कहा कि हरियाणा का नौजवान सुबह चार बजे उठकर परिश्रम और भारत माता की रक्षा के लिए खुद को तैयार करता है। लेकिन लेकिन पीएम मोदी ने अग्निवीर योजना लाकर भारत माता, नौजवानों और सीमा की सुरक्षा को धोखा दिया है। जिसका सबसे ज्यादा अघात हरियाणा, पंजाब, बिहार, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के नौजवानों की पीठ में छूरा घोंपने का काम किया है।

जहां के युवा सबसे ज्यादा सेना में भर्ती होते हैं। इसका बदला यहां के नौजवान और किसान मिलकर लेंगे। इंडिया गठबंधन ने एमएसपी की गारंटी का वादा किया है, जिसको हम पूरा करेंगे। 200 यूनिट मुफ्त बिजली के सपने को पूरे देश में सच करके दिखाएंगे। मैं दावे के साथ कह रहा हूं कि 4 जून को इंडिया गठबंधन की 300 से ज्यादा सीटें आएंगी और इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *