लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन करनाल लोकसभा के लिए 15 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन भरा।
इनमें भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मनोहर लाल व कवरिंग कैंडिडेट के तौर पर संजय, भारतीय आशा पार्टी के प्रत्याशी विनीत चौधरी, भारतीय जन जागृति पार्टी के प्रत्याशी आजाद सिंह , शिरोमणि अकाली दल अमृतसर(सिमरन जीत सिंंह मान) के प्रत्याशी हरजीत सिंह, समस्त समाज पार्टी के प्रत्याशी अशोक कुमार कटारिया तथा निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर गुलशन, बलवान सिंह, रोमी राणा, लीना कोहली, राजिन्द्र कुमार, नरेन्द्र सरोहा, रजनीश सहगल, सोनू छोक्कर व अशोक कुमार का नाम शामिल है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त उत्तम सिंह ने नामांकन लिए।
उन्होंने बताया कि नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन करनाल लोकसभा क्षेत्र के लिए 15 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया। करनाल लोकसभा चुनाव के लिए कुल 29 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है।
उन्होंने बताया कि 25 मई को लोकसभा आम चुनाव व करनाल विधानसभा के उपचुनाव के लिए प्रात: 7 बजे से लेकर सांय 6 बजे तक मतदान होगा तथा 4 जून को मतगणना होगी।