कांग्रेस मैनीफैस्टो कमेटी के सदस्य व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व कोषाध्यक्ष रोहित जैन ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस पार्टी के पक्ष में एक तरफा माहौल है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस लोकसभा चुनावों में रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल करेगी और बीजेपी सरकार द्वारा किए गए घोटालो, भ्रष्टाचारों का जवाब वोटों की चोट से देगी और बीजेपी को सत्ता से बाहर करने का काम करेगी।
उन्होंने कहा कि अम्बाला में लोकसभा प्रत्याशी वरुण मुलाना रिकॉर्ड मतों से जीतेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा का 400 पार का नारा एक गुब्बारे की तरह है जिसकी हवा जल्द ही निकलेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसानों, गरीबों और मजदूरों के उत्थान और उनके हित में विशेष कदम उठाएंगी और कांग्रेस की सरकार बनने पर आमजन से जुड़ी हर मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस समाज के हर वर्ग के व्यक्ति के साथ न्याय और उन्हें समान हक देना चाहती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर नौकरी की पक्की गारंटी देने के प्रशिक्षुता अधिकार अधिनियम लाया जाएगा। यह कानून 25 वर्ष से कम उम्र के प्रत्येक डिप्लोमा धारक या कॉलेज ग्रेजुएट को 1 साल का प्रशिक्षुता कार्यक्रम प्रदान किया जाएगा।
इस कानून के तहत एक लाख रुपये सालाना मानदेय दिया जाएगा। युवाओं को ट्रेनिंग में स्किल मिलेगा व रोजगार क्षमता बढ़ेगी और लाखों को पूर्णकालिक नौकरी अवसर प्रदान होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसानों के हितों को लेकर पूरी तरह से गंभीर है, किसानों के साथ पूरा न्याय करना चाहती है।
किसान न्याय के तहत कम से कम समर्थन मूल्य को कानूनी दर्जा दिया जाएगा। कर्ज माफी आयोग के गठन किया जाएगा साथ में जीएसटी मुक्त खेती का वादा किया जाएगा। कृषि लागत एवं मूल्य ए आयोग को एक वैधानिक निकाय बनाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि श्रमिक ने न्याय के तहत मजदूरों को स्वास्थ्य का अधिकार देने न्यूनतम मजदूरी 400 प्रतिदिन सुनिश्चित करने के लिए रोजगार गारंटी का वादा किया है और इस गारंटी को कांग्रेस की सरकार बनते ही लागू किया जाएगा।
साथ ही उन्होंने कहा कि ने कांग्रेस की सरकार बनने पर गारंटी अनुसार राष्ट्रव्यापी आर्थिक-सामाजिक जाति जनगणना करवाई जाएगी। अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति और पिछड़े वर्ग के आरक्षित खाली पड़े सभी पद एक 01 वर्ष से भीतर भरे जाएंगे। उन्होंने लोगों से अपील की कि मतदान करने जरूर जाएं और इस तानाशाह सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करें।