नशा तस्करों को उनके अंजाम तक पहुंचाने के करनाल पुलिस के संकल्प को पूरा करने के लिए जिला पुलिस की सभी टीमें पूरी सक्रीयता के साथ इस अभियान में जुट गई हैं और नशा तस्करों पर एक के बाद एक कड़ा प्रहार किया जा रहा है।
जिला पुलिस के इस अभियान के तहत ही बिती रात करीब 12ः00 बजे सी.आई.ए. असंध की टीम को उप निरीक्षक महेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में थाना असंध क्षेत्र में गस्त के दौरान गुप्त तरीके से सुचना प्राप्त हुई, जिसपर उन्होंनें योजनाबद्व तरीके से 152-डी पर गांव गंगाटेहड़ी के पास नाकाबंदी करके एक कंटेनर से दो आरोपीयों…..
1. परमजीत उर्फ बुटा पुत्र हरभजन सिंह वासी मंडवाल, थाना राजौंद, जिला कैथल और 2. सतनाम सिंह उर्फ सौडी पुत्र अमर सिंह वासी खेड़ी सर्पली, थाना असंध, जिला करनाल को गिरफतार किया।
पुलिस टीम द्वारा आरोपीयों के कंटेनर की जांच करने पर बड़ी मस्कत के बाद कैबिन में बने एक खुफिया स्थान से 11 कट्टे चुरापोस्त के बरामद किए गए। प्रत्येक कट्टे का वनज 10 किलोग्राम है जो आरोपीयों के कब्जे से कुल 110 किलोग्राम चुरापोस्त बरामद की गई।
इस संबंध में जानकारी देते हुए उप-निरीक्षक महेन्द्र सिंह ने बताया कि गुप्त सुचना पर कार्यवाही करते हुए उन्हें यह कामयाबी मिली है और दोनों तस्करों के खिलाफ थाना असंध में मुकदमा नंबर 284 दिनांक 11.04.2024 धारा एन.डी.पी.एस. एक्ट दर्ज किया गया।
उन्होंनें बताया कि आज ही दोनों आरोपीयों को माननीय अदालत के सामने पेशकर 05 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।
प्रारंभीक पूछताछ पर आरोपीयों ने बताया कि वे नशे की इस खेप को मध्य प्रदेश से लेकर आए थे और वे इसे आरोपी परमजीत उर्फ बुटा के गांव मंडवाल लेकर जाने वाले थे। उन्होंनें बताया कि पूछताछ पर आरोपीयों ने अपने एक अन्य साथी के विषय में भी खुलासा किया है, जिसे भी बहुत जल्द गिरफतार किया जाएगा।