January 27, 2026
Pic 2

हरियाणा के पूर्व गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री तथा अम्बाला छावनी से विधायक अनिल विज ने बुधवार प्रात: जगाधरी रोड पर बैंक स्क्वेयर एवं शापिंग काम्पलेक्स के निर्माण कार्य का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने निर्माण एजेंसी के स्टाफ को कार्य तेजी से पूरा करने के दिशा-निर्देश दिए।

विज ने बैंक स्क्वेयर एवं शापिंग काम्पलेक्स में बन रही पार्किंग, बैंकों के लिए जगह, आने-जाने के रास्ते, शॉपिंग मॉल के स्थान एवं अन्य स्थानों का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद निर्माण एजेंसी के स्टाफ से निर्माण कार्य का लेकर जानकारी हासिल की।

उन्होंने कार्य को पूरा गुणवत्ता पूर्वक एवं तेजी से करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि इस स्थान पर एक साथ ही बैंक भविष्य में होंगे जिसका लोगों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा बैंक स्कवेयर एवं शापिंग काम्पलेक्स बन रहा है जोकि हरियाणा का बेहतरीन भवन होगा।

बैंक स्क्वेयर में 400 कारों की पार्किंग होगी। यहां सुरक्षा के व्यापक प्रबंध होंगे और अम्बाला छावनी में बैंकिंग का यह केंद्र होगा।

गौरतलब है कि जगाधरी रोड पर बनने वाले बैंक स्क्वेयर में सदर और अन्य क्षेत्रों के 34 बैंक शिफ्ट होंगे। बैंक स्क्वेयर की मुख्य इमारत चार मंजिला होगी। साथ ही नौ मंजिला वाणिज्यिक टावर बनाया जाएगा जोकि कैंट में सबसे ऊंचा होगा।

लोगों के आवागमन के लिए यहां पार्किंग की उचित व्यवस्था होगी। इमारत में बैंकों के साथ कॉरपोरेट ऑफिस व 80 शोरूम होंगे। यहां ऑडिटोरियम, फूड कोर्ट, कॉफी हाउस व हेलीपैड की व्यवस्था होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *