May 9, 2024

नगर निगम की सफाई शाखा के प्रवर्तन दल ने एकल प्रयोग प्लास्टिक के इस्तेमाल और ब्रिकी को लेकर शहर में सख्ती की हुई है। इसे लेकर गुरूवार को टीम ने जोन 4 में आने वाले पुरानी सब्जी मंडी क्षेत्र में छापेमारी कर सिंगल यूज प्लास्टिक की ब्रिकी कर रहे 3 दुकानदारों के चालान किए और 1500 रुपये का जुर्माना लगाया।

कार्रवाई की जानकारी देते उप निगमायुक्त अशोक कुमार ने बताया कि पुराने सब्जी मंडी क्षेत्र में पाबंदी के बावजूद भी दुकानदारों द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक की ब्रिकी की जा रही थी। इसे रोकने के लिए टीम द्वारा कार्रवाई अमल में लाई गई है।

इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि कर्ण कैनाल (मुगल कैनाल) स्थित अस्थाई सब्जी मंडी में सभी सब्जी व फलों की रेहडिय़ों को भेजा गया था, परंतु फिर भी कुछ रेहड़ी वाले वापिस पुरानी सब्जी मंडी क्षेत्र में रेहडिय़ां लगा रहे थे, जिसके कारण नागरिकों को परेशानी हो रही थी।

कार्रवाई के दौरान अतिक्रमण कर रही 6 रेहडिय़ों को जब्त किया गया तथा शेष रेहडिय़ों को कर्ण कैनाल वापिस भेजा गया है। उन्होंने बताया कि टीम द्वारा ऐसे सब्जी व फल विक्रेताओं को चेतावनी दी गई है कि वे दोबारा इस स्थान पर न आए। अगर उन्होंने ऐसा किया तो उनका चालान किया जाएगा।

उप निगमायुक्त ने आमजन से अपील करते कहा है कि प्लास्टिक कैरीबैग का बेहतर विकल्प कपड़े या जूट के थैले हैं, बाजार से सामान लाने के लिए कपड़े के थैले घर से लेकर जाएं, दुकानदारों से पॉलीथिन कैरीबैग की मांग न करें।

उन्होंने कहा कि नागरिक शहर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए नगर निगम का सहयोग करें। उन्होंने बताया कि अतिक्रमण व सिंगल यूज प्लास्टिक के चालान करने की कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी।

प्रवर्तन दल में सहायक सफाई निरीक्षक गुलाब सिंह के अतिरिक्त स्वच्छ भारत मिशन अर्बन टीम से दीपमाला तथा मोहिन्द्र मोजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *