हरियाणा की अंबाला पुलिस ने 2 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है।
हैरानी की बात ये है कि एक चोर अंबाला के गांव हेडरी का मौजूदा पंच है तो दूसरा आरोपी इनकम टैक्स विभाग में ड्राइवर है।
रिमांड के दौरान दोनों आरोपियों ने खुलासा किया है कि पिछले एक साल में ट्यूवबैल तार चोरी की 50 से अधिक वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।
ASP सृष्टि गुप्ता ने बताया कि पंजोखरा थाना पुलिस ने अंबाला के गांव हेडरी निवासी जसबीर सिंह को गिरफ्तार किया है, जो गांव का मौजूदा पंच है।
दूसरे आरोपी की पहचान पंजाब के गांव जड़ौत निवासी सतीश कुमार के रूप में हुई है, जो इनकम टैक्स विभाग में ड्राइवर है।
ASP ने बताया कि आरोपी साहा,पटवी, पंजोखरा और नारायणगढ़ समेत अन्य एरिया में चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे।
पूछताछ में खुलासा हुआ है कि दोनों आरोपियों ने पिछले एक साल में 50 से 60 चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।
नवंबर 2023 में पंजोखरा थाना में दर्ज कर चोरी के मामले में आरोपियों के कब्जे से 5 किलो तांबा और 5 हजार रुपए कैश बरामद किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।