हरियाणा में भाजपा और जजपा का गठबंधन टूटने के बाद मची सियासी हलचल के बीच पूर्व CM मनोहर लाल खट्टर और पूर्व डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला के बीच मुलाकात हुई है। यह मीटिंग चंडीगढ़ स्थित सीएम आवास पर हुई।
जहां दोनों करीब आधे घंटे तक इकट्ठे रहे। जिस वक्त यह मीटिंग हुई, राज्य के नए सीएम नायब सैनी दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मिलने गए हुए थे।
दोनों नेताओं ने इस मीटिंग के बारे में मीडिया से बात नहीं की। ऐसे में उनकी इस मुलाकात को लेकर कई सियासी मायने लगाए जा रहे हैं।
12 मार्च को गठबंधन टूटने के बाद दोनों सियासी दिग्गजों की मुलाकात को लेकर एक बार फिर से सरगर्मियां तेज हो गई हैं। गठबंधन तोड़ने की वजह से खट्टर की सीएम कुर्सी चली गई। वहीं दुष्यंत की पार्टी सत्ता से बाहर हो गई।
मनोहर लाल खट्टर को भाजपा ने करनाल लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। वहीं दुष्यंत चौटाला जजपा की टिकट पर हिसार से चुनाव लड़ सकते हैं।
विपक्ष के लोग पहले से ही यह आरोप लगा रहे हैं कि भाजपा और जजपा का गठबंधन जारी है। यह एक सोची समझी रणनीति के तहत ही हुआ है। भाजपा और जजपा सिर्फ जाट और अन्य वोट बैंक को साधने के लिए यह सब ड्रामा कर रही है।
पूर्व सीएम मनोहर लाल के सरकारी आवास से निकले पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने मीडिया से भी बात नहीं की।
अमूमन वह हमेशा ही सहज रूप में मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए नजर आते हैं। ऐसे में इस सियासी मुलाकात को लेकर चर्चाएं जोरों पर चल रही हैं।
जजपा पार्टी के सूत्रों का कहना है कि कुछ विकास कार्यों को लेकर दोनों की मुलाकात हुई है। डिप्टी सीएम के कुछ प्रोजेक्ट को लेकर पूर्व सीएम से चर्चा हुई है। हालांकि सरकार के सूत्रों का कहना है कि दोनों के बीच लोकसभा चुनाव को लेकर वार्ता हुई है।