विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में समाज के अंतिम व्यक्ति को विकास की पंक्ति में सबसे आगे खड़ा करना केंद्र व प्रदेश सरकार का लक्ष्य है।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय और गरीब कल्याण के स्वप्न को साकार करने के लिए सरकार संकल्पबद्ध है। जब तक समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति का संपूर्ण विकास नहीं हो जाता, तब तक राष्ट्र के पुनर्निर्माण का स्वप्न अधूरा है।
विधायक सुभाष सुधा रविवार को सेक्टर-7 में स्थित सामुदायिक केंद्र में निर्मित हाल का उद्घाटन करने के उपरांत संबोधित कर रहे थे। इससे पहले विधायक सुभाष सुधा ने सेक्टर-7 के सामुदायिक केंद्र में 13 लाख रुपए की लागत से बने हॉल का विधिवत रूप से उद्घाटन किया।
विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से जन कल्याण के लिए विभिन्न नई योजनाएं शुरू की गई हैं। गांवों को लाल डोरा मुक्त किया गया है। अब शहरों में भी स्वामित्व योजना के तहत जिन लोगों के पास 20 साल से अधिक समय से नगर निगम या नगर पालिकाओं की दुकान या कोई प्रॉपर्टी है, उन्हें भी उन का मालिकाना हक प्रदान किया गया है।
हरियाणा सरकार का उद्देश्य नागरिकों को स्वाभिमानी बनाना है इस मौके पर अध्यक्ष केके चौधरी, उपाध्यक्ष एएल राही, महासचिव प्रेम मदन, डॉ. एसडी शर्मा, डॉ. यशपाल गोस्वामी, जितेंद्र मास्टर सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।