November 24, 2024

 पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने कहा कि शिक्षा के साथ साथ संस्कारों का विद्यार्थी जीवन में बड़ा महत्व है, ऐसे में शिक्षक विद्यार्थियों को बेहतरीन शिक्षा प्रदान करते हुए चरित्र निर्माण पर बल दें।

पुलिस अधीक्षक मंगलवार को असंध के जेपीएस अकादमी के 14वें वार्षिक समारोह ‘‘वक्त की कसौटी’’ के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। मुख्यातिथि का स्वागत अकादमी के प्रबंधक योगेन्द्र राणा द्वारा एवं प्रधानाचार्य मोहन सिंह द्वारा पुष्पगुच्छ देकर किया गया।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि भारत वर्ष में प्राचीन समय से लेकर अब तक हमारी शिक्षा प्रणाली सुदृढ़ और मजबूत है। प्राचीन समय में जब गुरुकुल शिक्षा का केंद्र होते थे, अब समय के बदलाव के साथ ही आज गुरुकुलों का स्थान आधुनिक शिक्षण संस्थानों ने ले लिया है।

आज हमें शिक्षा के साथ विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करनी होगी, जिससे विद्यार्थियों का बौद्धिक विकास संभव हो सके। उन्होंने कहा कि देश के विकास में शिक्षा का अहम योगदान है। उन्होंने गुणवत्तापरक शिक्षा के लिए शोध की जरूरत पर बल देते हुए कहा कि शोध के जरिये हो वास्तविक स्थिति का पता लगाया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि शिक्षकों को अच्छी शिक्षा के माध्यम से केवल पढ़े लिखे नागरिक ही तैयार करना नहीं, बल्कि उन्हें शिक्षित करके संस्कारवान बनाना है। जेपीएस अकादमी इस दिशा में बेहतर कार्य कर रहा है। इस मौके पर उन्होंने वार्षिक उत्सव में सांस्कृति प्रस्तुति देने वाले बच्चों की प्रशंसा की तथा शैक्षणिक वर्ष में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया।

इस कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम गणेश वंदना से की गई। सर्वप्रथम संगीत की मधुर ध्वनियों की छटा को बिखेरते हुए पूरा मंच गूँज उठा। इस मौके पर अनेक लघु नाटिकाओं को प्रस्तुत किया गया।

जिनमें भगवद गीता का उपदेश,जल बचाओं अभियान, स्वच्छ भारत अभियान,मोबाइल फोन का बढ़ता उपयोग, एक आदर्श अध्यापक,भाँगड़ा, गिद्दा,बाल मजदूरी,जलियावाला बाग, शिक्षा – लड़कियों का जन्मसिद्ध अधिकार, हरियाणवी लोकनृत्य और भारत एवं विदेशी लोगों के जीवन में विभिन्नताएं इत्यादि नाटक प्रस्तुत किए गए।

इन सभी लघु नाटिकाओं को प्रस्तुत करने का उद्देश्य समाज में जागरूकता लाना रहा। इन गतिविधियों के उपरांत सम्पूर्ण वार्षिक शैक्षणिक योग्यताओं को देखते हुए विद्यार्थियों को विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर प्रबंधक महोदय श्री योगिन्द्र राणा जी एवं प्रधानाचार्य महोदय श्री मोहन सिंह जी ने वहाँ उपस्थित मुख्यातिथि एवं अभिभावकों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह सम्पूर्ण अकादमी के लिए बहुत ही गर्व का विषय है कि वर्तमान में और आने वाले समय में अकादमी के छात्र खुद की प्रतिभा को साबित करते हुए एक अच्छे अफसर बनेंगे।

इस कार्यक्रम का अंत राष्ट्रीय गान के साथ किया गया। इस समारोह का आयोजन प्रबंधक कमेटी की देखरेख में किया गया। इस अवसर पर अनेक तरह की सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नरेश, अमित, अमरजीत छाबड़ा, सतीश कटारिया मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *