November 24, 2024

मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत जरूरतमंद/पात्र व्यक्तियों को सरकार द्वारा प्लॉट आबंटित किए जाने हैं। एक लाख 80 हजार रुपये से कम आय वाले लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा।

इसके लिए जिन लोगों द्वारा बीते सितंबर-अक्तूबर में आवेदन किया गया था, सरकार की ओर से उन्हें प्लॉट बुकिंग के लिए 10 हजार रुपये की ऑनलाईन फीस जमा करवाने के लिए कहा गया है, जिसकी अंतिम तिथि 22 फरवरी 2024 है। इसके बाद ही आवेदनकर्ता लक्की ड्रा में भाग ले सकता है।

सेक्टर 9 व 32 में 842 प्लॉट हैं, जिनके लिए आवेदन मांगे गए थे। इस योजना का लाभ लेने के लिए करनाल शहर के 10 हजार 394 व्यक्तियों ने फार्म भरा था। इन्हें प्लॉट पाने के लिए बुकिंग करवानी होगी, जिसकी अंतिम तिथि 22 फरवरी 2024 है। जो व्यक्ति इस अवधि तक ऑनलाईन 10 हजार रुपये की राशि जमा करवाएंगे, उनका नाम लक्की ड्रा में शामिल किया जाएगा। ड्रा की तारिख फिलहाल तय नहीं हुई है।

14 जगहों पर चल रही योजना- उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा योजना को 14 जगहों पर लागू किया गया है। इनमें करनाल, रोहतक, चरखीदादरी, गोहाना, सिरसा, झज्जर, फतेहाबाद, जगाधरी, सफीदों, पिंजौर, रेवाड़ी, महेन्द्रगढ़, पलवल व जुलाना शामिल हैं।

नगर निगम आयुक्त अभिषेक मीणा ने ऐसे सभी व्यक्ति जिन्होंने मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत प्लॉट लेने के लिए आवेदन किया है, को अपील करते कहा है कि प्लॉट बुकिंग की अंतिम तिथि को केवल दो दिन शेष हैं। इससे पहले-पहले आवेदनकर्ता को दस हजार रुपये की राशि फीस के रूप में ऑनलाई जमा करवानी होगी, ताकि वह लक्की ड्रा में भाग ले सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *