April 19, 2025
khattar ynr

2047 तक भारत को विकसित बनाने के संकल्प को लेकर विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद बुधवार को नगर निगम के वार्ड 18 व 19 में पहुंची। वार्ड 18 में फर्कपुर के बाबा बालक नाथ चौक के पास व वार्ड 19 में गांव मंडेबरी के गुरु रविदास मंदिर में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किए गए।

दोनों कार्यक्रमों में हरियाणा सरकार में पूर्व मंत्री कर्णदेव कांबोज मुख्य अतिथि, निवर्तमान मेयर मदन चौहान अति विशिष्ट अतिथि रहे। उप निगम आयुक्त डा. विजय पाल यादव ने दोनों अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर अभिनंदन किया। दोनों कार्यक्रमों में 24 लोगों की मौके पर पेंशन लगाई गई और 14 लोगों के बीपीएल व तीन लोगों आयुष्मान कार्ड बनाए गए। 67 लोगों के निशुल्क ब्लड, शुगर व अन्य टेस्ट किए गए।

इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना के 40, पीएम स्वनिधि योजना के 11, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के आठ लाभार्थियों के प्रमाण पत्र बनाए गए। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत कोमल, दीपा रानी, संतलेश व रामश्री समेत सात महिलाओं को फ्री गैस कनेक्शन दिए गए। संकल्प यात्रा क्विज प्रतियोगिता में अमरजीत सिंह, चारवी, गरीमा, सोमिन, नंदिनी, आयुष्मान, चिराग व पिहू ने अव्वल स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम में कारगिल युद्ध और चाइना व पाकिस्तान की सीमाओं पर ड्यूटी दे चुके पूर्व सैनिक ऋषि पाल, शहीद बलदेव सिंह की माता कमलेश कौर काका सिंह व कैदारनाथ को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। सफाई में बेहतर कार्य करने पर एएसआई कृष्ण राणा, धर्मपाल, शुभम, रीना, राजिंद्र, मंगतराम व विक्रम सम्मानित किए गए। इनके अलावा समाज सेवा और विशेष कार्य करने वालों को मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया।

इससे पूर्व मुख्य अतिथि व अति विशिष्ट अतिथि ने सरकारी योजनाओं का मौके पर लाभ लेने के लिए लगाए गए स्टॉलों का जायजा लिया और सरकार की योजनाओं का लाभ ले रहे लाभार्थियों से बातचीत की। कार्यक्रम के दौरान नगर निगम द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम स्वनिधि, परिवार पहचान पत्र, एनडीसी पोर्टल, स्वामित्व योजना, आधार कार्ड अपडेट आदि हेल्प डेस्क लगाए गए जिनका शहरवासियों ने भरपूर लाभ उठाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *