आम आदमी पार्टी के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने अशोक तंवर के भाजपा में शामिल होने पर पूछ सवाल के जवाब में कहा कि अशोक तंवर ने ईडी जैसी कार्रवाई से बचने के लिए भाजपा के सामने घुटने टेके हैं।
जिसने छोड़ी आप उसके फूटे भाग, आप को छोड़ने वालों की राजनीति हासिये पर आ जाती है। कुछ नेताओं ने स्वार्थ के चलते आप को छोड़ा तो कुछ भाजपा सरकार की कार्रवाई से बचने के लिए पार्टी से किनारा किया है।
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं से लेकर नेताओं तक ने सिर पर कफन बांधकर बदलाव का संकल्प लिया है और आप की हरियाणा में सरकार बनाने के लिए मैदान में उतर चुके हैं।
दरअसल आप नेता अनुराग ढांडा दादरी के गांव चिड़िया में ग्रामीण सभा को संबोधित करने पहुंचे थे। जहां जिलाध्यक्ष धनराज कुंडू व सचिव राकेश चांदवास में उनका स्वागत करते हुए सम्मानित किया।
इस दौरान वे मीडिया से भी रूबरू हुए और कहा कि उनकी पार्टी में कोई गुटबाजी नहीं है, सिर्फ अरविंद केजरीवाल ही उनके नेता हैं। जिसको पद या चुनाव में टिकट का लालच था वे आप पार्टी का हितकारी नहीं हैं। इसलिए वे अपने स्वार्थ को लेकर पार्टी छोड़कर चले गए हैं। हरियाणा में आप पार्टी का सीएम चेहरा के सवाल पर कहा कि पार्टी ने सीएम चेहरा का कोई फैसला नहीं किया है।
समय आने पर पार्टी हाईकमान सीएम चेहरा बारे अंतिम फैसला लेगा। इंडिया गठबंधन को लेकर कहा कि लोकसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी अपना धर्म निभाएगी और टिकटों का फैसला गठबंधन के नेता ही तय करेंगे।
साथ ही कहा कि भाजपा ने तानाशाही कर अपने विपक्षी पार्टियों पर लगाम लगाने के लिए ईडी का दुरुपयोग कर रही है। एसआरके की यात्रा पर कहा कि कांग्रेसियों के बीच गुटबाजी पैदा करना परंपरा है, मुबारक हो उनकी गुटबाजी। कार्यक्रम में ढांडा ने ग्रामीणों को 28 जनवरी की जींद में होने वाली बदलाव रैली का निमंत्रण दिया।