April 11, 2025
anil vij 7th april

अम्बाला छावनी विधानसभा क्षेत्र के गांव ब्राह्मण माजरा में बनने वाले डेयरी कांप्लेक्स का थ्री-डी मॉडल नगर परिषद द्वारा तैयार कर लिया गया है। गृह मंत्री अनिल विज ने विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए थ्री-डी मॉडल का अवलोकन किया और काम्पलेक्स में उपलब्ध सुविधाओं पर चर्चा की।

विज शुक्रवार अम्बाला छावनी के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में विकास कार्यों को लेकर विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ चर्चा कर रहे थे।

नगर परिषद अधिकारियों ने गृह मंत्री अनिल विज को डेयरी काम्पलेक्स का तैयार किया गया थ्री-डी मॉडल दिखाया जिसपर मंत्री विज ने अलग-अलग पहलुओं को लेकर अधिकारियों के साथ चर्चा की और प्रक्रिया में तेजी लाने के दिशा-निर्देश दिए।

गौरतलब है कि ब्राह्मण माजरा में लगभग 21 एकड़ भूमि पर ग्वालों के लिए अत्याधुनिक डेयरी काम्पलेक्स का निर्माण किया जाना है जहां ग्वालों को एक ही छत के नीचे कई आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होगी।

वहीं, बैठक के दौरान सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने गृह मंत्री अनिल विज को बताया कि टांगरी नदी पर टांगरी बांध रोड से दूसरी ओर ब्राह्मण माजरा व अन्य क्षेत्रों में आने-जाने के लिए काज-वे का निर्माण जल्द प्रारंभ किया जाएगा। उन्होंने बताया निर्माण कार्य का टेंडर अलॉट किया जा चुका है और बहुत जल्द कार्य प्रारंभ किया जाएगा।

बैठक के दौरान नगर परिषद के प्रशासक व एसडीएम लक्षित सरीन, ईओ जरनैल सिंह, एक्सईएन मनदीप सिंह के अलावा जनस्वास्थ्य विभाग, सिंचाई विभाग, बिजली निगम एवं अन्य विभागीय अधिकारियों के अलावा भाजपा नेता ललित चौधरी, राजीव गुप्ता डिम्पल, किरणपाल चौहान, विजेंद्र चौहान, मदनलाल शर्मा, सुरेंद्र बिंद्रा डब्बू, नीलम शर्मा, श्याम सुंदर अरोड़ा, ललता प्रसाद, बलविंद्र सिंह शाहपुर सहित अन्य मौजूद रहे।

विकास कार्यों को लेकर चर्चा हुई बैठक में

बैठक के दौरान गृह मंत्री अनिल विज ने अधिकारियों के साथ छावनी में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा भी तथा निर्माण कार्यों को तेजी से पूरा करने के दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने छावनी में सड़कों के निर्माण के टेंडरों को आवंटित करने, नाइट फूड स्ट्रीट, छावनी में सीवरेज डालने के कार्य, स्वामित्व योजना, वार्डों में सफाई की स्थिति, स्ट्रीट लाइट आदि कार्यों को लेकर अधिकारियों से चर्चा की।

बैठक के दौरान अम्बाला छावनी में फ्लड मीटिंग के दौरान पास किए गए कार्यों को भी प्रारंभ करने के दिशा-निर्देश मंत्री अनिल विज ने दिए। उन्होंने स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत के लिए नप अधिकारियों को हायड्रा खरीदने व अंडर ग्राउंड पाइपों को साफ करने के लिए सक्कर मशीन खरीदने के भी निर्देश दिए। इसके अलावा अन्य कई पहलुओं पर बैठक में चर्चा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *