November 23, 2024

आने वाले निकाय चुनाओं के बीच पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। ऐसे में जननायक जनता पार्टी भी अपने सदस्य बढ़ाने के लिए पुरजोर लगा रही है। जेजेपी ने अगले एक महीने में राज्य में साढ़े 4 लाख नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है।

अंबाला कैंट में हुई पार्टी की राष्ट्रीय और प्रदेश कार्यकारिणी में कार्यकर्ताओं को 13 मार्च से 13 अप्रैल के बीच हर विधानसभा क्षेत्र में 5 हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया गया। साथ ही अजय सिंह चौटाला पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ सभी 90 हलकों का दौरा करेंगे। जेजेपी संयुक्त कार्यकारिणी में पहुंचे वरिष्ठ नेताओं ने देश और प्रदेश के मौजूदा राजनीतिक हालात पर विस्तार से चर्चा की और कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए।

इनेलो के विलय पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए अजय ने कहा कि अभी भी गेंद बढ़ों के यानि उनके पिता ओम प्रकाश चौटाला के पाले में है। हालांकि बढ़े चौटाला इसको पहले ही नकार चुके हैं।

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कार्यकर्ताओं से अपने घरों, गाड़ियों, साइकिल, ट्रैक्टर, बैलगाड़ी आदि पर पार्टी का झंडा लगाने का अभियान छेड़ने को कहा। उन्होंने कहा कि पार्टी का सदस्यता अभियान तो पूरे प्रदेश में चलाया जाएगा लेकिन जिन जगहों पर निकाय चुनाव हैं, वहां कार्यकर्ता और ज्यादा मेहनत करें।

प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह, राज्य मंत्री अनूप धानक, विधायक ईश्वर सिंह, राष्ट्रीय संगठन सचिव राजेंद्र लितानी, वरिष्ठ नेता तेलूराम जोगी, अनंतराम तंवर, चेयरमैन एवं विधायक रामकरण काला, विधायक अमरजीत ढांडा, पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान, शीला भ्याण, बहन फूलवती, पूर्व विधायक सूरजभान काजल, भाग सिंह छातर, कृष्ण कंबोज, पिरथी नंबरदार, सतविंदर राणा, रामबीर पटौदी, रमेश खटक समेत पार्टी की राष्ट्रीय एवं प्रदेश कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी, सभी प्रकोष्ठों के प्रभारी-प्रदेश अध्यक्ष एवं जिला संयोजक, सभी जिला प्रधान, हलका प्रधान, सभी जिला और टीवी प्रवक्ता आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *