November 23, 2024

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा फसल अवशेष प्रबन्धन कृषि यन्त्रों पर अनुदान उपलब्ध करवाया जा रहा है। इसके लिए चयनित किसान अपने आवश्यक दस्तावेज जमा करवाने उपरान्त कृषि यन्त्रों की खरीद करके बिल जमा करवायें।

चयनित किसान जिन्होंने17 नवम्बर 2023 तक अपने दस्तावेज सहायक कृषि अभियन्ता कार्यालय में जमा करवा दिए थे, उन किसानों का पोर्टल पर कृषि यन्त्रों पर अनुदान हेतू ऑनलाईन अनुमोदन कर दिया गया है व उनको ऑफलाईन अनुदान पात्रता-प्रमाण पत्र भी जारी किए जा चुके हैं।

ऐसे किसान विभाग द्वारा अनुमोदित कृषि यन्त्र निर्माताओं एवं उनके अधिकृत डीलर से कृषि यन्त्रों की खरीद जल्द से जल्द करे व बिल कार्यालय में जमा करवाएं। इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि एक्स सीटू व ईन सीटू माध्यम से फसल के अवशेषों का प्रबन्धन करने पर विभाग द्वारा 1000 रूपये प्रति एकड़ की दर से दी जाने वाली सहायता राशि हेतू किसान विभाग के पोर्टल www.agriharyana.gov.in पर 30 नवम्बर 2023 तक ऑनलाईन आवेदन करें।

सहायक कृषि अभियन्ता विनीत जैन ने बताया कि किसान विभागीय पोर्टल www.agriharyana.gov.in पर अपने मनपसंद अनुमोदित कृषि यन्त्र निर्माता एवं उनके अधिकृत डीलर का चुनाव करके कृषि यन्त्र की खरीद कर सकते हैं। विभाग द्वारा कृषि यन्त्र खरीद करने की अन्तिम तिथि 30 नवम्बर 2023 निर्धारित की गई है। इस तिथि के बाद कोई भी बिल स्वीकार नहीं किया जाएगा।

किसान कृषि यन्त्रों की खरीद करके कृषि यन्त्र का बिल, ई-वे बिल, स्वयं घोषणा-पत्र व कृषि यन्त्र के साथ जीपीएस लोकेशन सहित फोटो विभागीय पोर्टल पर डीलर के माध्यम से अपलोड करवाएं। इसके उपरान्त उन्होंने बताया कि अधिकृत डीलर बिल जारी करते हुए किसान का सही नाम, पता, मशीन का पूरा नाम, निर्माता का नाम, निर्माण वर्ष, कृषि यन्त्र का सीरिलय नम्बर व जीपीएस का युजर आईडी व पासवर्ड स्पष्ट रूप से बिल पर दर्ज करें।

उन्होंने बताया कि लेजर कटिंग का सीरियल नम्बर मशीन के मेन फ्रेम पर होना चाहिए व प्लेट भी लगी हो व कृषि यन्त्र पर निर्माता द्वारा जीपीएस सिस्टम फिट किया जाना अनिवार्य है। किसानों द्वारा मशीन खरीद उपरान्त बिल, ई-वे बिल तथा कृषि यन्त्र के साथ जी.पी.एस. लोकेशन सहित फोटो इत्यादि दस्तावेजों की मूल प्रतियां निर्धारित अन्तिम तिथि तक सहायक कृषि अभियन्ता यमुनानगर कार्यालय में जमा करवाने अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए किसान उप कृषि निदेशक अथवा सहायक कृषि अभियन्ता, यमुनानगर कार्यालय के दुरभाष नम्बर 017322-98096 पर संपर्क कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *