एक दिन पहले जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गांव रतनगढ़वासियों से वायदा किया था कि गांव से प्रेमनगर के लिए रोडवेज बस चलाई जाएगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के वायदे के अनुरूप सोमवार सुबह रतनगढ़ में रोडवेज बस पहुंची और स्कूली बच्चों को लेकर प्रेमनगर पहुंची। भारत माता की जय और मुख्यमंत्री मनोहर लाल जिंदाबाद के नारों के बीच गांववासियों ने बस को रवाना किया।
गौरतलब है कि रतनगढ़ गांव में जनसंवाद के दौरान एक छात्र ने प्रेमनगर तक स्कूल जाने के लिए रोडवेज बस चलाए जाने की मांग की थी। इसके बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोमवार से ही बस चलाए जाने की घोषणा की थी। गांव की सरपंच मनजीत ने बताया कि सुबह 7 बजे रोडवेज बस गांव पहुंच गई थी। इसके बाद करनाल के प्रेमनगर में जाने वाले सभी बच्चे एक-एक करके बस में सवार हुए और जयकारे लगाकर बस को करनाल के लिए रवाना किया गया।
सरपंच मनजीत ने नारियल फोडक़र किया बस को रवाना
सरपंच मनजीत ने नारियल फोडक़र बस को रवाना किया। इस दौरान सभी ग्राम वासियों के चेहरे पर खुशी की झलक नजर दिखाई। गांववासियों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का तह दिल से आभार प्रकट किया और खुले मन से प्रशंसा की। पहले दिन गांव के लगभग 65 छात्र-छात्राएं बस में सवार होकर अपने स्कूल में गए।
विद्यार्थियों के लिए छुट्टी के दिन को छोडक़र निंरतर चलेगी यह बस सेवा: जीएम
हरियाणा रोडवेज करनाल के जीएम कुलदीप सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार यह बस सेवा विद्यार्थियों के लिए निंरतर चलेगी। यह बस सेवा छात्र परिवहन सुरक्षा योजना के तहत शुरू की गई है। यह बस छुट्टी के दिन को छोडक़र हर रोज प्रात: 7 बजे गांव में पहुंच जाएगी। इसी प्रकार बाद दोपहर भी स्कूल की छुट्टी उपरांत विद्यार्थियों को रामनगर से गांव रतनगढ़ लेकर जाएगी।
गांव रतनगढ़ से योजना की हुई शुरूआत
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गांव रतनगढ़ घोषणा की थी कि गांव में 50 से अधिक विद्यार्थी होने पर दूर-दराज के स्कूल में जाने के लिए अब परिवहन विभाग की ओर से बस सेवा उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा था कि जिस गांव में 30 से 40 विद्यार्थी हैं वहां पर मिनी बस, जिस गांव में 5 से 10 विद्यार्थी हैं वहां पर शिक्षा विभाग की ओर से परिवहन व्यवस्था उपलब्ध करवाई जाएगी। यह सुविधा छात्र परिवहन सुरक्षा योजना के तहत उपलब्ध करवाई जाएगी।