राजस्थान के जैसलमेर जिला के नोख थाना क्षेत्र में नहर से बरामद हुई लापता इनेलो नेता की लाश के मामले में 10 लोगों पर हत्या का केस दर्ज हुआ है। आरोप है कि मृतक विनीत मांझू की हत्या उसी के दोस्त गौरव उर्फ गौरू भिरड़ाना ने अपने परिवार के साथ मिलकर अंजाम दी। इसका कारण रहा आरोपी गौरव भिरड़ाना की पत्नी से इनेलो नेता विनीत मांझू के अवैध संबंधों का शक।
फिलहाल पुलिस ने गौरव भिरड़ाना, गौरव के भाई पूर्व जिला परिषद वाइस चेयरमैन दीपक भिरड़ाना सहित 10 के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू दी है। मामले में आरोप है कि विनीत को झूठे केस में फंसाने की धमकी लगातार दो महीने से दी जा रही थी लेकिन बाद में 20 लाख रुपये में समझौता करके मामले को रफादफा करने का प्रयास किया गया और 20 लाख का चेक देने के बाद विनीत की हत्या हो गई।
पुलिस को दी गई शिकायत में मृतक के चचेरे भाई प्रदीप कुमार मांझू बताया कि मेरे चचेरे भाई 29 वर्षीय विनीत मांझू की एक साजिश के तहत हत्या की गई है। प्रदीप ने बताया कि विनीत के पिता एवं पूर्व सरपंच पृथ्वी सिंह मांझू ने हमें पीछे के घटनाक्रम से अवगत करवाया है। विनीत ने गांव बीघड़ की अपनी दोस्त की लव मैरिज गौरव उर्फ गौरू भिरड़ाना से करवाई थी।