हरियाणा में एचसीएस भर्ती को लेकर लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के कार्यकर्ता व राजकुमार सैनी के नेतृत्व में रोष मार्च व शव यात्रा निकाली । शहर के विश्रामगृह से गीता भवन चौक से होते हुए छोटू राम चौक पर पहुंचे..जहां प्रदेश के मुखिया व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन कर रोष प्रदर्शन किया। उसके बाद जिला उपयुक्त कार्यालय में पहुंचकर अपनी मांगों का मांग पत्र जिला उपयुक्त को सोपा।
उन्होंने भर्ती प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनके वर्ग के साथ अनदेखी की गई है.. जनरल केटेगरी से 50 लोगों को भर्ती में शामिल किया गया है। जो कि उनके समुदाय के साथ अनदेखी की गई है।
राजकुमार सैनी ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार एससी और ओबीसी के लिए मर चुकी है जिसका विरोध करते हुए प्रदेश के मुखिया व प्रधानमंत्री कि शव यात्रा निकाली गई है। उन्होंने कहा कि उनके समुदाय के जो लोग एमपी -एम एलऐ बनते हैं.. वह सरकारों की दलाली करने का काम किया करते हैं. ऐसे लोगों को कुर्सी से हटाने का काम करेंगे।
कांग्रेस की गुटबाजी पर बोलते हुए राजकुमार सैनी ने कहा कि कांग्रेस 55 साल से राज कर रही है उन्होंने भी अपने कार्यकाल के दौरान उनके समुदाय को धोया है..यह वही लोग हैं जो कांग्रेस को चला रहे थे। वहीं भाजपा को चला रहे हैं।यहां से हटकर वही लोग अब कांग्रेस में चले जाएंगे। इसे उनके समुदाय का कोई भला नहीं होगा।