April 22, 2025
dgp haryana police

हरियाणा पुलिस में 1500 कर्मचारी नदारद हैं। इसको लेकर पुलिस महानिदेशक (DGP) शत्रुजीत कपूर ने रिपोर्ट तलब कर ली है।

डीजीपी ने सभी एसपी, एचएपी और आईआरबी के कमांडेंट से ऐसे जवानों का ब्योरा मांगा है, जो छह माह से नौकरी पर नहीं आए हैं।

इनमें सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी शामिल हैं। डीजीपी ने फील्ड के सभी अधिकारियों को इस संबंध में एक लेटर भी भेजा है।

लेटर में कहा गया है कि छह माह से गैर हाजिर रहे बर्खास्त कर्मचारियों या पिछले दस साल में छह माह से कम समय से गैर हाजिर रहे बर्खास्त किए गए कर्मचारियों की सूची दी जाए।

हरियाणा पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि जिलों से पूरी रिपोर्ट आने के बाद यह संख्या 2000 तक पहुंच सकती है।

इससे पहले 2022 में गृह मंत्री अनिल विज ने तत्कालीन डीजीपी पीके अग्रवाल से ऐसे कर्मचारियों का डाटा तलब किया था।

अब नए डीजीपी ने गृह मंत्री के आदेश पर फिर से इस मामले में कवायद शुरू की है। जल्द ही इसकी पूरी रिपोर्ट डीजीपी के पास पहुंच जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *