एसटीएफ ने 5 हजार रुपए के इनामी आर्म सप्लायर को मुंबई से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। अरोपी की पहचान कुलदीप के रूप में हुई है। आरोपी कुलदीप दो साल से पुलिस की आंखों में धूल झोंक रहा था। एसटीएफ के डीएसपी प्रितपाल सिंह की मॉने तो कुलदीप पर विभिन थानों में कई मामले दर्ज है और वह दो साल से फरार चल रहा था।
एसटीएफ उसकी तलाश में कई स्थानों पर छापेमारी कर चुकी थी। छापेमारी के दौरान ही एसटीएफ की टीम को कुलदीप के मुंबई में होने की जानकारी मिली। एसटीएफ की टीम ने उसे मुंबई से काबू कर लिया।
आरोपी कुलदीप पर हरियाणा के हिसार, पलवल और सोहन में मामले दर्ज है। एसटीएफ की टीम ने आरोपी को रिमांड पर लेने की तैयारी शुरू कर दी है। रिमांड के दौरान एसटीएफ की टीम आरोपी से यह पता लगाएं का प्रयास करेगी कि वह फरारी के दौरान कहा-कहा रहा और उसने किसको हथियारों की सप्लाई की।
आरोपी कुलदीप कई मामलों में गिरफ्तार हो चुका है और पुलिस उससे भारी मात्रा में हथियार बरामद कर चुकी है। फिलहाल वह बेल पर आने के बाद से फरार चल रहा था।एसीएफ के डीएसपी प्रितपाल सिंह की माने तो आरोपी कुलदीप से पुलिस ने कुल 41 पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए थे।