यमुनानगर कैबिनेट मंत्री कंवरपाल ने कहा कि मौजूदा सरकार के समय में स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व बदलाव हुए है। मनोहर सरकार ने आम जन के बारे में सोचा जहां ईलाज के लिए कल्याणकारी योजनाएं चलाई गई है। वही प्रदेश के हर जिले में मेडिकल कॉलेज को खोलने की दिशा में कदम उठाए गए।
उन्होंने कहा कि पांजूपुर में 1200 करोड़ की लॉगत से श्री गुरु तेग बहादुर साहिब नाम से मेडिकल कॉलेज बनने जा रहा है जिससे जिले की जनता को लाभ होगा। मेडिकल कॉलेज बनने से अस्पतालों में डॉक्टर्स की कमी भी दूर होगी। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में पूर्व की सरकारों की तुलना में मौजूदा सरकार ने तीन गुना अधिक विकास कार्य करवाये है।
कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गत दिवस सांय अपने कार्यालय पर जन समस्याएं सुन रहे थे। इस दौरान उन्होंने शिकायतों को सुनकर मौके पर ही सबंधित विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मनोहर लाल के कार्यकाल के दौरान पिछले 9 सालों में स्वास्थ्य क्षेत्र में हरियाणा की तस्वीर बदली है।
स्वास्थ्य क्षेत्र में हरियाणा ने जिस गति से प्रगति की है, वह अपने आप में उल्लेखनीय है। स्वास्थ्य क्षेत्र का आधारभूत ढांचा मजबूत करने व नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए राज्य सरकार ने स्वास्थ्य बजट में अभूतपूर्व रूप से वृद्धि की है। जहां वर्ष 2014 में स्वास्थ्य क्षेत्र का बजट मात्र 2800 करोड़ रुपये था, वहीं आज वर्ष 2024-25 में 9,647 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। वर्तमान सरकार के कार्यकाल के दौरान प्रदेश में मेडिकल कॉलेज, डेंटल कॉलेज, होम्योपैथिक कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज इत्यादि की संख्या में बढ़ोतरी हुई है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोगों को उच्चकोटि की स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए राज्य सरकार हरियाणा के हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोल रही है। इस समय प्रदेश में मेडिकल कॉलेज की संख्या 15 हो गई है। इनमें से 9 मेडिकल कॉलेज वर्तमान सरकार के कार्यकाल में खुले हैं। मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में राज्य सरकार चिकित्सा शिक्षा के प्रसार और जन-जन को बेहतर चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए कटिबद्ध है और निरंतर इस दिशा में अथक प्रयास किए जा रहे हैं। प्रदेश के 2 करोड़ 80 लाख लोग ही हमारा परिवार हैं।
हम सभी की चिंता करते हैं। गरीब बच्चों की शिक्षा, बीमार होने पर उनके इलाज की व्यवस्था और गरीबों की आय बढ़ाने के लिये सरकार ने कई कदम उठाये हैं। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष विपुल गर्ग, भाजपा युवा मोर्चा उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष राहुल गढ़ी यह सब उपस्थित रहे।