November 24, 2024
मेरी माटी- मेरा देश अभियान के तहत  जिला के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में अमृत कलश यात्रा निकल रही हैं। नागरिक उत्साह पूर्वक कलश में मिट्टी  डालकर आजादी के अमृत महोत्सव को यादगार बनाने में अपनी आहुति डाल रहे हैं। जिला भर के  एक दर्जन से ज्यादा गांवों में भव्य कलश यात्रा निकाली गई,जिसमें नेहरू युवा केन्द्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकोंं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। साथ ही सभी को पंच प्रण की शपथ भी दिलाई गई।
आजादी अमृत काल में देश के वीर-शहीदों को समर्पित मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत निकाली जा रही अमृत कलश यात्रा के दौरान जिला में आगामी 30 सितंबर तक गांव स्तर पर प्रत्येक गांव के प्रत्येक घर से अमृत कलश में मिट्टी का संग्रह पूरे सम्मान जनक तरीके से किया जा रहा है।
अमृत कलश में मिट्टी एकत्र करने के दौरान, समूह में स्थानीय परंपराओं के अनुसार ढोल, नगाड़े और अन्य संगीत वाद्ययंत्र बजाने वाले लोग शामिल होकर आजादी अमृत महोत्सव की 75वीं वर्षगांठ को गरिमामयी ढंग से संपन्न कराने में भागीदार बन रहे हैं। साथ ही मिट्टी एकत्र करते समय पंच प्रण प्रतिज्ञा लेने के लिए प्रोत्साहित भी किया जा रहा है।
आगामी 30 सितंबर तक ग्रामीण स्तर पर व उसके बाद 1 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक खंड स्तर, नगर पालिका व नगर निगम स्तर पर अमृत कलश यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसके तहत गांवों के सभी घरों से एकत्रित की गई मिट्टी  युक्त अमृत कलश को एक चिन्हित स्थान पर लाया जाएगा तथा मिट्टी को बड़े कलश में डाला जाएगा, इस दौरान सभी खंड़ों में उत्सव जैसा माहौल रहेगा।
उन्होंने बताया कि इस दौरान खंड स्तर पर देश के वीर बहादुरों को सम्मानित करते हुए उनका अभिनंदन भी किया जाता है। उन्होंने बताया कि एनएसएस, एनवाईकेएस, एनसीसी, हिंदुस्तान/भारत स्काउट्स एंड गाइड्स, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और अन्य युवा स्वयंसेवकों की सक्रिय भागीदारी के साथ महिलाओं की भागीदारी पर विशेष जोर देते हुए बहादुरों के सम्मान में खंड स्तर पर विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी तरह के कार्यक्रम स्थानीय निकाय में भी आयोजित किए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *