राजस्थान के 2 मुस्लिम युवक नासिर-जुनैद हत्याकांड में आरोपी मोनू मानेसर की गिरफ्तारी के बाद हत्याकांड से जुड़ी साजिश से पर्दा उठने लगा है।
गुरुवार को उसे राजस्थान के भरतपुर जिले की कोर्ट में पेश किया जाएगा। इससे पहले मोनू से हुई पूछताछ में पता चला कि हत्याकांड से 8 दिन पहले ही दोनों को सबक सिखाने की साजिश रची गई थी।
हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोनू मानेसर पुलिस पूछताछ के दौरान खुद पर लगे नासिर-जुनैद की हत्या के आरोप को नकारता रहा। उसने खुद के बचाव में घटना वाले दिन गुरुग्राम के एक होटल में होने की भी बात की।
बता दें कि गौरक्षक मोहित यादव उर्फ मोनू मानेसर को 2 दिन पहले हरियाणा में गुरुग्राम जिले के औद्योगिक क्षेत्र मानेसर से गिरफ्तार किया गया था।
उसे नूंह हिंसा के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालने के आरोप में नूंह पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया था।
मोनू की गिरफ्तारी की सूचना के बाद उसी दिन शाम को भरतपुर पुलिस ने नूंह कोर्ट पहुंचकर मोनू मानेसर का ट्रांजिट रिमांड हासिल किया था।
उसके बाद से ही मोनू मानेसर राजस्थान पुलिस की कस्टडी में है। पुलिस उससे नासिर-जुनैद हत्याकांड से जुड़े सवाल कर रही है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, पूछताछ में पता चला कि हत्याकांड में शामिल एक आरोपी ने नासिर-जुनैद की गाड़ी के नंबर से लेकर बाकी जानकारी मोनू मानेसर को भेजी थी।