November 24, 2024
जगाधरी विधानसभा में करोड़ों के विकास कार्य करवाए जा रहे हैं ।इसी कड़ी में 74 लाख के विकास कार्यों का स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने शुभारंभ किया।  40 लाख की लागत से गांव मानपुर में फिरनी  के निर्माण कार्य का स्कूल शिक्षा मंत्री कंवर पाल में नारियल फोड़कर शुभारंभ किया।
इसी प्रकार से 30 लाख की लागत से गोविंदगढ़ फॉर्म से मांड खेड़ी की टपरियों तक सड़क निर्माण और  पाइप डालने का कार्य का शुभारभ किया। स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि जगाधरी विधानसभा के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में विकास कार्य करवाए जा रहे हैं ।आज जिन कार्यों का शुभारंभ किया गया है एक महीने के अंदर यह कार्य पूरा हो जाएगा।
वही सनातन धर्म पर लेकर हो रही बयान बाजी पर स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल  पाल ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि यह निकम्मे लोग हैं जिस प्रकार से सनातन धर्म की आलोचना कर रहे है। सनातन का मतलब ही सदा है ।जो सदा रहा है और है और रहेगा। इन लोगों को शायद धर्म के बारे में कोई जानकारी नहीं है ।
यह मत और संप्रदाय से जुड़े हुए लोग हैं अपना मत और संप्रदाय ही उनकी समझ में आता है उन लोगों को धर्म का ज्ञान नहीं है। धर्म तो यही है सनातन धर्म धर्म कभी खत्म नहीं होता धर्म तो सदैव रहता है धर्म तो कर्तव्य होते हैं। व्यक्ति के उसके समाज के प्रति घर वालों के प्रति कर्तव्य सारे कर्तव्यों का निर्वाह करना वही धर्म होता है।
लेकिन जो सनातन धर्म पर इस प्रकार की उल जलूल बोल रहे है कि शायद उनको इससे ज्यादा वोट मिल जाए इसलिए इस प्रकार की भाषा का प्रयोग कर रहे हैं।सनातन धर्म सदैव रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *