हरियाणा/भव्या नारंग: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के ड्रग फ्री हरियाणा के संदेश को प्रदेश के कोने-कोने तक पहुंचाने के उद्देश्य से रेवाड़ी के केएलपी कालेज स्थित ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक संध्या में पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण ने विधिवत आगाज करते हुए युवाओं से अपनी ऊर्जा सकारात्मक कार्यों में लगाने की अपील करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहना चाहिए। नशा दलदल के समान है। प्रदेश के लोगों को इस दलदल से निकालने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा ड्रग फ्री हरियाणा अभियान का आगाज किया गया है। हरियाणा सरकार ने समय रहते प्रदेश को हर प्रकार के नशे से मुक्त रखने की जो पहल शुरू की है वह सराहनीय है।
देश और प्रदेश हित में नशे की चैन तोडऩा हम सबकी जिम्मेदारी – सहारण
पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण ने नशा मुक्ति की इस मुहिम में सरकार का सहयोग करते हुए प्रदेश के हर एक व्यक्ति को एकजुट होकर अन्य लोगों को जागरूक भी करना होगा। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश हित में नशे की चैन को तोड़ना हम सबकी जिम्मेदारी है। हरियाणा में शुरू की गई साइकिल यात्रा नशे के खिलाफ एक बहुत बड़ी मुहिम है और इस यात्रा का संदेश निश्चित रूप से दूर-दूर तक जाएगा।
कलाकारों ने सांस्कृतिक मंच से दिया ड्रग फ्री हरियाणा का संदेश
सांस्कृतिक संध्या में विभिन्न कलाओं में निपुण कलाकारों ने सांस्कृतिक मंच से मनोहारी व आकर्षक प्रस्तुतियां देते हुए कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को नशे के विरुद्ध एकजुट होकर संकल्प लेने का संदेश दिया। सांस्कृतिक संध्या में ड्रग फ्री हरियाणा थीम पर प्रस्तुतियां दी गईं। सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के जिला कार्यालय के भजन पार्टी कलाकारों ने लोक गीतों, भजनों रागिनियों के माध्यम से नशे के दुष्प्रभावों बारे जागरूक करते हुए आमजन से नशे से दूर रहने की अपील की। एसपी दीपक सहारण और एडीसी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभागिता करने वाले प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का समापन नशे के विरूद्ध संकल्प से हुआ। इस अवसर पर सभी को नशे से दूर रहने व नशे का त्याग करने व समाज व देश हित में कार्य करने का संकल्प दिलाया गया। प्रवक्ता डॉ ज्योत्सना यादव व सुधीर कुमार ने बेहतरीन तरीके से मंच संचालन किया।
नुक्कड़ नाटक के जरिए दिया नशे से दूर रहने का संदेश
इस अवसर पर रंगकर्मी सतीश मस्तान की टीम ने नशे के खिलाफ बेहतरीन नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति देते हुए उपस्थित दर्शकों की अंतरात्मा को अंदर तक झकझोर कर रख दिया। नाटक के माध्यम से दर्शकों को नशे के कारणों, दुष्प्रभावों और नशे के भविष्य में संकट को विभिन्न व्यंग्य के साथ उजागर किया गया। इस दौरान ‘नशा न करेंगे न करने देंगे’ का संकल्प भी दिलाया गया। नाटक में दिखाया गया कि कैसे लोग नशे की ओर अग्रसर होते हैं तथा अंत में इसका हमारे परिवार व समाज पर क्या प्रभाव पड़ता है।
ड्रग फ्री हरियाणा सेल्फी प्वाइंट रहा आकर्षण का केंद्र
रेवाड़ी के केएलपी कॉलेज परिसर में आमजन को नारकोटिक्स व ड्रग्स के दुष्प्रभावों से युवाओं व आमजन को जागरूक करने के लिए करोगे नशा-बिगड़ेगी दशा थीम के साथ बनाए गए जागरूकता सेल्फी प्वाइंट लोगों के आकर्षण का केन्द्र रहा। सेल्फी प्वाइंट पर आमजन ने जमकर सेल्फी लेकर एक दूसरे को नशा मुक्ति के प्रति जागरूक किया और जीवन में कभी नशा न करने का संकल्प दोहराया।