हरियाणा के सीएम मनोहर लाल आज हिसार के नारनौंद एरिया के तीन गांवों में किया। सबसे पहले गुराना गांव में सीएम ने जनसंवाद किया। सीएम ने गुराना गांव में एक शिकायतकर्ता के झूठी शिकायत देने पर कार्रवाई करने के आदेश दिए।
एक शिकायतकर्ता ने नौकरियों में पैसे लेने और फैमिली आईडी में पैसे लेने के आरोप लगाए थे। वहीं सीएम के नारनौंद कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के नेता राजीव पाली व उनके समर्थकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
सीएम ने गुराना में नौकरी में पैसे लेने की एप्लिकेशन पढ़ने के बाद कहा कि इसमें कोई प्रूफ नहीं है। केवल वॉट्सऐप किए हुए हैं।
फैमिली आईडी के नाम पर रिश्वत लेने का सबूत है तो दे दो। केवल शिकायतें बनाकर डाल दी। इन्हें उठाकर ले जाओ और इसके खिलाफ कार्रवाई करो।
राजनीतिक तौर पर कुछ लोगों ने सरकार को बदनाम करने का बीड़ा उठाया हुआ है। एक भी व्यक्ति ने पैसा लिया हुआ है तो बताए। जिसमें योग्यता होगी, वहीं लगेगा। जिसमें योग्यता नहीं है।