हरियाणा के राज्य मंत्री संदीप सिंह के मामले में चंडीगढ़ पुलिस द्वारा दायर चार्जशीट में लगातार खुलासे हो रहे हैं। अब चार्जशीट में मंत्री संदीप सिंह के एक क्लोजफ्रेंड गुरजिंदर सिंह का नाम भी सामने आया है।
इसके द्वारा महिला कोच से चैटिंग करने पर मंत्री नाराज हो गए थे। यह मंत्री के कोच के साथ क्लोज रिलेशनशिप को इंगित करता है।
इसके अलावा चार्जशीट में और भी गवाह हैं, जिन्होंने मंत्री और कोच के रिलेशनशिप की पुष्टि की है। हालांकि जांच के दौरान मंत्री संदीप सिंह ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया।
जबकि कोच और मंत्री के मोबाइल फोन की सीएफएसएल रिपोर्ट यह पुष्टि करती है कि दोनों एक दूसरे के साथ लगातार टच में थे।
हरियाणा के तत्कालीन खेल निदेशक पंकज नैन के मुताबिक संदीप सिंह पीड़िता में असामान्य दिलचस्पी ले रहे थे। कोच ने तीन बार संदीप सिंह को लेकर उनको 3 बार शिकायत की थी।
चार्जशीट में हरियाणा के पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह के बयानों के मुताबिक कोच सीन ऑफ क्राइम (मंत्री की कोठी) पर सिर्फ 15 मिनट ही रुकी थी, जबकि उबर (कैब प्रदाता कंपनी) से प्राप्त जानकारी में पीड़िता की मंत्री की कोठी में ठहरने की अवधि स्पष्ट हो गई थी।
इसके मुताबिक वह क्राइम सीन पर एक घंटे से ज्यादा समय तक मौजूद रही थी। पुलिस द्वारा क्राइम सीन का विजिट करने के दौरान पीड़िता ने संदीप सिंह के ऑफिस, उसके साथ जुड़े कमरे, बैडरुम और इससे जुड़े रास्ते की भी पहचान की थी।