हिसार में CM के जनसंवाद कार्यक्रम को लेकर आम आदमी पार्टी के नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में अशोक तंवर वर्करों संग सेक्टर 9,11 के थाने में पहुंचे। आप नेता अशोक तंवर ने कहा कि हमारे वर्करों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। वे किस आधार पर उठाए हैं।
तब एसएचओ कप्तान सिंह ने कहा कि चार पांच लोग उनके साथ बैठकर बातचीत करें। बाकी कार्यकर्ता थाने के बाहर चले जाएं। इसके बाद AAP नेता अशोक तंवर की एसएचओ के साथ बातचीत शुरू हुई। पुलिस ने आप नेता जितेंद्र नरवाल और मनोज राठी को उठाया है।
आप नेता उमेश शर्मा ने कहा कि जनसंवाद के चलते हमारे नेताओं को उठाया गया है। यही आम आदमी की ताकत है। आप नेताओं को देखकर थाने में अतिरिक्त पुलिस बुलाई गई।
आप नेता अशोक तंवर ने कहा कि मनोज राठी को इस थाने में लाया गया। उनकी मोबाइल लोकेशन भी यहीं की दिखाती है, लेकिन एसएचओ का कहना है कि उन्हें इस थाने में नहीं लाया गया। वीरेंद्र नरवाल भी गायब है। जबकि हमारे साथी कह रहे हैं कि इन्हें यहीं पर लाया गया।
अशोक तंवर ने कहा कि वे अब सीएम के जनसंवाद में जाकर उनसे पूछेंगे कि ऐसी तानाशाही क्यों की जा रही है। वहीं एसएचओ कप्तान सिंह का कहना है कि उन्हें नहीं पता कि आप वर्करों को किसने गिरफ्तार किया है।