May 16, 2025
khattar

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल आज दूसरे दिन भी हिसार में हैं। फिलहाल वे गांव सातरोड़ में जनसंवाद कर रहे हैं। इसके बाद वे मिर्जापुर और बहबलपुर गांवों में भी जाएंगे।

जजपा विधायक जोगीराम सिहाग ने कहा कि डंके की चोट पर कह सकता हूं कि सीएम मनोहर लाल पर कोई भी जाति विशेष का लांछन नहीं लगा सकता। न ही इनकी ईमानदारी पर कोई शक कर सकता है। विधायक ने कहा कि भगाना गांव के अंदर 220 केवी का सब स्टेशन बनाया जाए।

सीएम ने कहा कि कांग्रेस के समय में हर काम के लिए चंडीगढ़ भागना पड़ता था। ट्रांसफर के लिए मास्टर को चंडीगढ़ जाना पड़ा।

फिर गाड़ी में तेल डलवाने के लिए, खाने- पीने के लिए पैसे चाहिए होते थे। दलाल के माध्यम से ट्रांसफर होती। जब तक वह घर आता तब तक दूसरा उस जगह पर उसका तबादला करवा जाता।

सीएम ने पूछा कि यहां पर कोई मास्टर बैठा है। तब सरकारी स्कूल का रिटायर्ड मास्टर आया। रिटायर्ड मास्टर ने कहा कि उस समय कोई पॉलिसी नहीं थी।

सिफारिश और पैसे ही तबादले होते थे। इसमें प्रत्येक को मेरिट के आधार पर चांस मिलता है। 95 प्रतिशत टीचर इस पॉलिसी से संतुष्ट थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *