November 1, 2024

 पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए अपराध शाखा -1 की टीम ने चंदा मांगने के बहाने घरों में घुसकर भूत प्रेत के नाम पर महिलाओं को डरा कर उनके गहने ठगने के मामले में टीम को बड़ी कामयाबी मिली है। टीम ने कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

                इंचार्ज केवल सिंह ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि दो युवक खान चांद चौक पर वारदात की फिराक में घूम रहे हैं। जो अक्सर महिलाओं को अपना निशाना बनाते हैं। इस सूचना के आधार पर उप निरीक्षक अनिल राणा, रामकुमार, विमल, रविंदर की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे दोनों युवको को गिरफ्तार किया।

पूछताछ में जिनकी पहचान हमीदा निवासी शेर सिंह उर्फ़ गज्जू पुत्र बलदेव सिंह व हरशु पुत्र हिम्मत सिंह के नाम से हुई। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने जगाधरी शहर एरिया में घर में घुसकर एक वारदात को अंजाम दिया।

आरोपियों पर पहले भी एक मामला विभिन्न धाराओं में दर्ज है जो कोर्ट में विचाराधीन है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इंचार्ज केवल सिंह ने बताया कि दोनों आरोपी पता पूछने के बहाने व चंदा मांगने के बहाने घरों में घुस जाते हैं और भूत प्रेत के नाम पर डरा धमका कर ठगने का काम करते हैं।

                इंचार्ज केवल सिंह ने बताया कि 31 अगस्त को गोविंदगढ़ फॉर्म कॉलोनी जगाधरी में दोनों आरोपी एक घर में चंदा मांगने के बहाने घुस गए और वहां पर एक बुजुर्ग महिला मौजूद थी। उसके बाद भूत प्रेत व पूजा के बहाने उसके कानों से सोने की बालियां निकाली और मौके से फरार हो गए।

इसकी सूचना पुलिस को दी गई पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया था। इंचार्ज केवल सिंह ने बताया कि पुलिस चौकी बुढ़िया गेट व अपराध शाखा -1 की टीम में संयुक्त कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों गिरफ्तार किया।

उन्होंने अपील किया कि यदि घर में कोई महिला के लिए है तो वह सावधान रहे और ऐसे लोगों को घर में दाखिल न होने दे। ऐसे लोग आपराधिक तत्व के होते हैं। जो किसी बड़ी संगीत वारदात को अंजाम दे सकते हैं। ऐसा कोई संदिग्ध नजर आता है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *