November 24, 2024

भिवानी पहुंचे हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने वन नेशन वन इलेक्शन को अच्छा कदम बताया। उन्होंने कहा कि हम इसका समर्थन करते हैं लेकिन इसमें अभी काफ़ी समय लगेगा।

इसके लिए पार्लियामेंट व विधान सभाओं में बहुमत पारित करना और फिर चुनाव आयोग को भी समय चाहिए। साथ ही उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेन्द्र सिंह के बयानों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

आने वाले चुनावों को लेकर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जेजेपी पूरी तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की सक्रियता ही उनके संगठन की मज़बूती है। इनका टारगेट अपने 17 फीसदी वोट को 40 फीसदी करना है।

विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA को लेकर दुष्यंत चौटाला ने चुटकी लेते हुए कहा कि अभी इनकी तीन बैठकें हुई हैं। सीटों के शेयर को लेकर जब बात होगी, तब INDIA का भविष्य तय होगा।

वहीं पूर्व मंत्री बीरेन्द्र सिंह द्वारा बार बार जेजेपी को लेकर उठाए जा रहे सवालों पर दुष्यंत चौटाला ने बहस ना कर एक तरह से चुप्पी साध ली।

बता दें कि दुष्यंत चौटाला भिवानी के बवानीखेड़ा हलके के गाँवों के दौरे पर थे। सबसे पहले वो गाँव तालु पहुँचे जहां उनका ज़ोरदार स्वागत किया गया।

इस दौरान ग्रामीणों द्वारा मांगपत्र सौंपा गया। जिसमें से ज़्यादातर मांगों को दुष्यंत चौटाला ने तुरंत पूरी करने का भरोसा दिया। इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए देश व प्रदेश की राजनीति पर अपनी राय रखी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *