पुलिस अधीक्षक अम्बाला जशनदीप सिहँ रंधावा के निर्देशानुसार अम्बाला पुलिस द्वारा अपराधों की रोकथाम हेतू अवैध हथियार/कारतूस रखने वालों व चोरी/लूट/स्नैचिंग की वारदातों पर अकंुश लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
विशेष अभियान के दौरान थाना सैक्टर-9 अम्बाला शहर मे दर्ज मुकदमा नम्बर 169 दिनांक 27 जुलाई 2023 को आईपीसी की धारा 379 के अन्र्तगत दर्ज मामले में 31 अगस्त 2023 को आरोपी सोमपाल उर्फ कुम्पली निवासी झुग्गी झोपडी सैक्टर-8 अम्बाला शहर वर्तमान पता गावँ घसीटपुर सैक्टर 34 थाना पडाव जिला अम्बाला को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार 02 दिन का रिमाड प्राप्त किया।
व दिनांक 01 सितम्बर 2023 को आरोपी अरूण उर्फ अन्ना निवासी खरड जिला मोहाली पंजाब को खरड़ से गिरफ्तार किया। दौराने तफतीश आरोपियो से चोरी की 20 मोटरसाईकिले बरामद की गई है व अन्य 09 वारदाते नव निर्माणाधीन मकानो से बिजली की तारंे चोरी करना भी कबूल किया है। अधिकतर वारदाते अम्बाला में की है व कुछ पडोसी राज्य पंजाब, चण्डीगढ़ व हिमाचल की भी है। अनुशंधान जारी है।
इस मामले के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता श्री लक्ष्मन सिहँ निवासी सैक्टर-9 अम्बाला शहर ने 27 जुलाई 2023 को थाना सैक्टर-9 अम्बाला शहर में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 25/26 जुलाई 2023 की रात्रि आरोपी अज्ञात ने उसके मकान के सामने से उसकी मोटरसाईकिल चोरी कर ली है। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जिम्मेवारी सी0आई0ए0-1 अम्बाला के पुलिस दल को सौंप दी थी।
अपराधिक रिकार्ड
आरोपी सोमपाल उर्फ कुम्पली के खिलाफ पहले से ही 11 मुकदमे दर्ज है जिनमें से सैक्टर-9 अम्बाला शहर के दो मुकदमों में आरोपी वांछित था।
(1) मुकदमा नं0 44 दिनांक 05 अक्तूबर 2020 आईपीसी की धारा 457/380/411 के अन्तर्गत दर्ज है जिसमें आरोपी दिनांक 18 मई 2023 को आरोपी पीओ घोषित हुआ
(2) मुकदमा नं0 50 दिनांक 14 अक्तूबर 2020 आईपीसी की धारा 457/380 थाना सैक्टर-9 दर्ज है जिसमें आरोपी सोमपाल उर्फ कुम्पली दिनांक 17 जुलाई 2023 को माननीय न्यायालय के आदेशानुसार पीओ घोषित हुआ था। उपरोक्त मुकदमों में आरोपी को शामिल जाँच किया जा चुका है।