November 24, 2024
हरियाणा सरकार मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में अंत्योदय की भावना के साथ काम करते हुए प्रदेश में अंत्योदय के सपने को साकार कर रही है। इसी श्रृंखला में हरियाणा सरकार ने एक सराहनीय पहल करते हुए मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत एक लाख अस्सी हजार रुपए से कम आय वाले परिवारों को हर-हित योजना का लाभ देने का निर्णय लिया है।
हर-हित योजना के तहत अंत्योदय परिवारों के कौशल विकास, स्वरोजगार व रोजगार सृजन के लिए प्रयास किए जाएंगे, चिन्हित किए गए परिवारों को हर-हित स्टोर योजना में प्राथमिकता दी जाएगी, जिनकी सालाना आय एक लाख अस्सी हजार से कम है, उनको स्टोर के इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण के लिए 50 हजार रुपए तक की राशि का सहयोग दिया जाएगा, मुद्रा लोन के 50 हजार रुपए तक का ब्याज दो साल तक सरकार की ओर से वहन किया जाएगा तथा ऐसे पात्र व्यक्तियों को स्टोर की सिक्योरिटी राशि के रूप में मात्र 5 हजार रुपए देने होंगे। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार की हर-हित योजना से संबंधित जानकारी व आवेदन के लिए करने के लिए द्धड्डह्म्द्धद्बह्लद्ध.ष्शद्व पर संपर्क कर सकते हैं।
ये होगी पात्रता एवं मापदंड-
डीसी कैप्टन मनोज कुमार ने हर-हित फ्रैंचाइजी के लिए पात्रता एवं मापदंड की जानकारी देते हुए बताया कि योजना के तहत 21-35 वर्ष आयु के व्यक्ति को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने बताया कि आवेदक के पास 12वीं पास न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए। वह हरियाणा राज्य का मूल निवासी होना चाहिए तथा उसके पास 200 वर्ग फुट जगह होनी चाहिए।
आवेदक हरियाणा के उसी गांव/वार्ड का अधिवासी हो जहां स्टोर प्रस्तावित है, वह सरकार द्वारा संचालित परियोजनाओं में शून्य वित्तीय देयता हो। आवेदक गैर-आपराधिक पृष्ठभूमि का हो तथा वह न तो कभी किस अपराध में दोषी ठहराया गया और न ही कोई आपराधिक मामला लंबित हो।
उन्होंने बताया कि योजना से आवेदक को मिलने वाले लाभ-हर-हित स्टोर योजना से युवा उद्यमियों को बढ़ावा मिलेगा, बैंकों से मुद्रा लोन दिलाने के लिए तालमेल, जीरो रॉयल्टी और फ्रैंचाइजी फीस, कम ब्याज दरों पर हर-हित स्टोर शुरू करने के लिए बिना की कोलैटरल के सीड कैपिटल के रूप में मुद्रा ऋण की सहायता, कुल मासिक बिक्री के प्रतिशत के रूप में 10 प्रतिशत मार्जिन का मासिक औसत, फ्रैंचाइजी को राष्ट्रीय और क्षेत्रीय ब्रांडों से प्रतिस्पर्धी दरों पर सर्वोत्तम गुणवत्ता वाले ग्राहकों के लिए 1000 से अधिक उत्पादों की रेंज के साथ उत्पाद प्रदान किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि स्टोर पर ऑर्डर किए गए स्टॉक की ग्राहकों को डोरस्टेप डिलीवरी, बेहतर स्टोर प्रबंधन के लिए पीओएस मशीन और एकीकृत प्रणाली के लिए आईटी स्पोर्ट, फ्रैंचाइजी को स्टोर संचालन और व्यवसाय का प्रशिक्षण आदि लाभ मिलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *