शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने 2024 के चुनावों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 2024 के केंद्र और हरियाणा विधानसभा चुनावों को लेकर पार्टी पूरी तरह से तैयार है। पार्टी सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलती है और कार्यकर्ताओं को सदा वरिष्ठ नेताओं का मार्गदर्शन मिलता रहता है जिससे कार्यकर्ता परिपक्व होते है।
उन्होने कहा कि हमारी पार्टी लोकतंत्र में विश्वास रखती है और राष्ट्र सेवा को सबसे बड़ा व सबसे प्रथम कर्तव्य मानती है। उन्होंने कहा कि सरकार व उनके संगठन का सबसे बड़ा उद्देश्य यह है कि अंत्योदय के तहत पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा सके और इसके लिए वह पूरे प्रयास कर रहे है।
उन्होने बताया कि पन्ना प्रमुख सम्मेलन हर विधानसभा में करवाए जा रहे हैं। हमारी पार्टी की रीड की हड्डी है पन्ना प्रमुख और पन्ना प्रमुख सम्मेलनों में युवाओं के साथ-साथ वरिष्ठ नागरिक भी पूरी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। शिक्षा मंत्री ने बताया कि सरकार ने शिक्षा, कृषि, ग्रामीण आंचल पर सभी जगह एक समान कार्य किया।
बिना किसी भेदभाव के, बिना किसी दबाव के कार्य किया है। उन्होने कहा कि हमारी पार्टी ने आज ईमानदार सरकार की अपनी छाप छोड़ने का काम किया है। आज मोदी सरकार एवं मनोहर सरकार पूर्व की सरकारों के लिए उदाहरण बन गई हैं कि ईमानदारी से कैसे काम करते हैं ।
शिक्षा मंत्री ने कहा सरकार ने 370 हटाकर जम्मू कश्मीर में शांति स्थापित की। उनकी पार्टी ने प्रत्येक स्तर पर देश को आगे ले जाने का काम किया है। उन्होंने बताया कि भारत देश के किसानों को खेती के कार्यों के लिए यूरिया, डाई, पोटाश आदि खादों के ऊपर बहुत भारी सब्सिडी मोदी सरकार द्वारा प्रदान की जा रही है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत छोटे किसानों को 6000 रुपए वार्षिक प्रदान किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, मेरी फसल-मेरा ब्यौरा, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना से जुड़ कर देश के करोड़ों नागरिक लाभान्वित हो रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर बनाने का रास्ता प्रशस्त हुआ है और अयोध्या में श्रीराम मंदिर बनना शुरू हो गया है। भारत देश की संसद के नए भवन का उद्घाटन माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है।