हरियाणा के अंबाला में पुलिस ने विश्व हिन्दू तख्त के प्रमुख वीरेश शांडिल्य को हाउस अरेस्ट किया है। शांडिल्य ने आज सोमवार को नूंह मंदिर में जलाभिषेक करने का ऐलान किया था, लेकिन शांडिल्य के आवास पर रविवार रात से ही पुलिस का पहरा था।
पुलिस ने रवाना होने से पहले ही शांडिल्य को हाउस अरेस्ट कर लिया। शांडिल्य ने कहा कि मैं वकील हूं। मुझे भारतीय कानून में पढ़ा दें कि मैं अपने मंदिर में जलाभिषेक नहीं कर सकता।
हालांकि, पुलिस द्वारा समझाने के बाद शांडिल्य ने विश्व हिंदू तख्त के जत्थे के साथ सेक्टर-1 स्थित श्री राम मंदिर में जलाभिषेक किया।
वीरेश शांडिल्य ने प्रधानमंत्री मोदी से सीएम मनोहर लाल खट्टर को हटाने की माँग कर डाली और कहा कि सरकार ने आज उनका मनोबल तोड़ा है और हिन्दू राष्ट्र की बात करने वाली सरकार ने ग़लत किया है ।
शांडिल्य ने कहा अगले सप्ताह दिल्ली में बैठक होगी और जलाभिषेक होकर रहेगा और अब जलाभिषेक यात्रा दिल्ली संसद भवन से शुरू होगी और शांडिल्य के साथ अखिल भारतीय हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी नंद किशोर मिश्रा को भी पुलिस ने हाउस अरेस्ट किया ।