April 28, 2025
kanwarpal 14 july

हरियाणा सरकार में स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने जगाधरी हुड्डा सैक्टर में आयोजित बैठक में कार्यकर्ताओं को बताया कि हरियाणा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं अनुसूचित जाति व पिछड़ा वर्ग के लिए लाभकारी साबित हो रही हैं।

अब योग्य पात्र लोगों को इन योजनाओं का लाभ मिलता है।  उन्होने बताया कि चिरायु आयुष्मान कार्ड योजना से लाखों परिवारों को लाभ पहुंच रहा है। बहुत से लोग ऐसे थे, जिनकी आर्थिक हालत ठीक नहीं होने के कारण वह समय पर अपना इलाज भी नहीं करवा पा रहे थे।

अब वह लोग अच्छे अस्पतालों में अपना इलाज करवा सकते हैं। जिस भी बुजुर्ग की आयु 60 वर्ष हो जाती है, उसे परिवार पहचान पत्र के माध्यम से अपने आप पेंशन मिलनी शुरू हो जाती है।

उन्होने बताया कि विदुरों व कुंवारों की पेंशन योजना लागू करके हरियाणा सरकार ने लोगों का दिल जीत लिया है। यह लोग भी अब पूरे मान सम्मान के साथ जीवन व्यतीत कर सकेंगे। सभी योजनाओं का लाभ परिवार पहचान पत्र के आधार पर मिल रहा है।

उन्होने बताया कि सभी योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थियों तक पहुंचाने के लिए अधिकांश योजनाओं को पोर्टल ऑनलाइन कर दिया गया है, ऑनलाइन पोर्टल करने से लोगों को कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *