हरियाणा सरकार की ओर से किसान हित में मेरी फसल-मेरा ब्यौरा मोबाइल एप्लीकेशन लांच की गई है। इस एप्लीकेशन की सहायता से किसान घर बैठे स्वयं अपनी पूरी फसल का पंजीकरण कर सकेंगे।
जो किसान अपनी पूरी जमीन का पंजीकरण 31 जुलाई तक करवाएगा, उसे 100 रुपए प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी, इसके अतिरिक्त ऐसे किसानों के लिए अन्य ईनामी योजनाएं भी चलाई जाएगी।
मेरी फसल-मेरा ब्यौरा एप्लीकेशन प्रदेश के किसानों को सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं व योजनाओं का लाभ सरलता से पहुंचाने में भी मदद करेगी, एप्लीकेशन के माध्यम से किसान अब कहीं भी किसी भी समय अपने मोबाइल पर एक टैप के माध्यम से कृषि से संबंधित विभिन्न जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
उन्होंने बताया कि किसान गूगल प्ले स्टोर से मेरी फसल-मेरा ब्यौरा सर्च करके या play.google.com/store/apps/ details?id=com.mfmb.hry लिंक के माध्यम से एप को डाउनलोड कर सकते हैं। उपायुक्त ने बताया कि आगामी 31 जुलाई तक सरकार द्वारा मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अपनी पूरी कृषि योग्य भूमि का पंजीकरण कराने पर प्रति किसान को 100 रुपए की राशि प्रोत्साहन स्वरूप दी जाएगी।
उन्होंने जिले के किसानों का आह्वान किया है कि वे कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए 31 जुलाई तक पोर्टल पर अपनी शत-प्रतिशत जमीन का पंजीकरण अवश्य कराएं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए किसान विभागीय टोल फ्री नंबर 1800-180-2117 या उप निदेशक कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के कार्यालय में संपर्क स्थापित कर सकते हैं।