महिला एवं बाल विकास हरियाणा की राज्य मंत्री कमलेश ढाण्डा ने कहा कि सरकार द्वारा जो भी विकास कार्य के लिए पैसा भेजा जाता है, उसका विकास कार्यो में प्रयोग हो और जो भी विकास कार्य करवाना है उसकी पहले ही फिजिबिलिटी ली जाए ताकि समय पर कार्य पूरा हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि यदि सरकार द्वारा भेजा गया पैसा वापिस जाता है तो जिले के विकास कार्यो में असर पड़ता है।
मंत्री ने वीरवार को जिला सचिवालय के सभागार में जिला विकास कार्यो की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। इस बैठक में उपायुक्त राहुल हुड्डï ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। इसके उपरांत अतिरिक्त उपायुक्त आयुष सिन्हा ने जिले के विकास कार्यो की जानकारी दी।
जानकारी के अनुसार बैठक में बताया गया कि गत वर्ष 60 प्रतिशत ही विकास कार्यो पर ही पैसा खर्च किया गया है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष 4 करोड़ 86 लाख रुपये के विकास कार्य लम्बित रह गए थे, इस बजट में अब इन विकास कार्यो को करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस बजट में 148 कार्य करवाए जाने है, इस वर्ष का बजट करीब 9 करोड़ 58 लाख रुपये है।
इस बजट में से सामान्य जाति के विकास कार्य 5 करोड़ 74 लाख 74 हजार तथा अनुसूचित जाति के विकास कार्यो के लिए 3 करोड़ 83 लाख 16 हजार रुपये खर्च किए जाएगे।
उन्होंने यह बताया कि बजट के अनुसार पिछले विकास कार्यो में से 4 करोड़ 72 लाख 36 हजार रुपये के विकास कार्य इस वर्ष होने है।
इस बजट को ग्रामीण क्षेत्र के लिए 2 करोड़ 73 लाख 85 हजार रुपये तथा शहरी क्षेत्र के लिए 1 करोड़ 98 लाख 51 हजार रुपये का प्रावधान किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि यह बजट ब्लाक स्तर पर 2011 की जनगणना के अनुसार जनसख्ंया के आधार पर वितरित किया गया है।