July 21, 2025
jp dalal 27 july 1

हरियाणा/भव्या नारंग: हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जे पी दलाल के नेतृत्व में जापान दौरे पर गए प्रतिनिधिमंडल ने वीरवार को जापान के सैतामा प्रान्त में इबाराकी (तसुकुबा शहर) का दौरा कर अशाही शोकुहिन कंपनी लिमिटेड, सरकार द्वारा वित्त पोषित निकाय एनएआरओ (राष्ट्रीय कृषि और खाद्य अनुसंधान संगठन), कृषि मशीनरी संस्थान (आईएएम नारो), कृषि वित्त संस्थाओं तथा कृषि उपकरण बनाने वाली कंपनियों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने मार्केट का भी दौरा किया और प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक की ताकि बागवानी, सब्जी उत्पादन व कृषि क्षेत्र में नई नई तकनीकों का लाभ हरियाणा के किसानों को मिल सके।

कृषि मंत्री जे पी दलाल ने कहा कि खेती की अत्याधुनिक तकनीक अपनाने से ही किसान की पैदावार व आय बढ़ेगी। हरियाणा में किसानों की खुशहाली के लिए नए-नए कृषि यंत्र लाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि उन्नत प्रौद्योगिकियों का उपयोग करके किसान उपज बढ़ाने में सक्षम होंगे।

उन्होंने बताया कि जापान की अशाही शोकुहिन कंपनी कृषि के प्रसंस्कृत और जमे हुए उत्पादों का थोक खाद्य व्यवसाय करती है। 32 हजार करोड़ रुपए के टर्नओवर वाली इस कंपनी की 4 एकड़ में फैसिलिटी दी गई है। डेलिगेशन ने जापान की 4300 करोड़ रुपये के वार्षिक बजट वाले सरकार द्वारा वित्त पोषित निकाय एनएआरओ (राष्ट्रीय कृषि और खाद्य अनुसंधान संगठन) और कृषि मशीनरी संस्थान(आईएएम-नारो) का भी दौरा किया।

कृषि मंत्री ने बताया कि यह संस्थान मुख्य रूप से स्थानीय आवश्यकताओं के अनुसार अत्याधुनिक मशीनरी के अनुसंधान, नवाचार और विकास के लिए जिम्मेदार है। यह संस्थान 2018 और 2019 मानकों और तकनीकी सहायता कार्यक्रम के अनुसार आरओपीएस टेस्ट के रूप में सुरक्षा इंजीनियरिंग अनुसंधान, सुरक्षा निरीक्षण भी करता है। उनके पास संग्रहालय और शो रूम है।

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल, मुख्यमंत्री के उप प्रधान सचिव केएम पांडुरंग, बागवानी विभाग के महानिदेशक डॉ अर्जुन सिंह सैनी और प्रतिनिधिमंडल के अन्य सदस्यों ने आधुनिक बुनियादी ढांचा प्रणाली, परिचालन तौर-तरीकों और समर्थन तंत्र को समझने के लिए जापान के फसलों और तकनीकी की विस्तार से जानकारी ली।

संग्रहालय और शो रूम में ली मशीनों की जानकारी

प्रतिनिधिमंडल ने जापान में खेती की अत्याधुनिक मशीनों के शोरूम और संग्रहालय में ऑटोपायलट राइस ट्रांसप्लांटर, भाप कीटाणुशोधन चावल के बीज, सामान्य प्रयोजन बीजक, हाई स्पीड मक्का बोने की मशीन, उच्च गति उच्च सटीकता वीडर, छोटा कंबाइन हार्वेस्टर, अर्ध स्वचालित खरपतवार हटाना, खेत रोबोट, स्ट्रॉबेरी कटाई रोबोट, स्ट्रॉबेरी पैकिंग रोबोट, सामान्य से 30 प्रतिशत अधिक समय लेने वाला, छोटी ट्रंक घास काटने वाली मशीन, जीपीएस के बिना सीधी यात्रा सहायता उपकरण, मुलायम पत्तेदार सब्जियों के लिए ट्रिमिंग मशीन, सब्जियों के लिए उच्च गति स्थानीयकृत उर्वरक ऐप्लिकेटर, ग्राफ्टिंग सीडलिंग रोबोट (800 ग्राफ्ट पेचे), कटाई के बाद सब्जियों की ट्रिमिंग करने वाली मशीन व टमाटर की कटाई की स्वचालित निगरानी मशीनों की विस्तार से जानकारी ली।

उल्लेखनीय है कि हरियाणा सरकार की ओर से किसानों की आय व रोजगार बढ़ाने के लिए कृषि व बागवानी क्षेत्र में नई नई तकनीकी जानकारी लेने के लिए कृषि मंत्री सहित डेलिगेशन जापान के दौरे पर गया है। प्रतिनिधिमंडल में बागवानी विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ जोगिंदर सिंह, विषय विशेषज्ञ डॉक्टर रजत शर्मा, पदमश्री से सम्मानित किसान कमल सिंह, लोहारू क्षेत्र के प्रगतिशील किसान अमित कुमार शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *