हरियाणा सरकार में स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जगाधरी शहर में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता नई ऊर्जा के साथ अपने-अपने क्षेत्रों में जाएं और भाजपा की रीति-नीति को जोरदार ढंग से लोगों को बताएं, हरियाणा सरकार ने केन्द्र सरकार की नीतियों का अनुसरण करते हुए गरीब कल्याण पर विशेष ध्यान दिया है।
इसी को केन्द्र बिंदू मानकर सरकार ने नीतियां बनाई है और हमारे जनहित के ये कार्यक्रम लगातार जारी रहेंगे। कंवरपाल ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, स्वाभिमान, स्वावलंबन और सुशासन हरियाणा राज्य सरकार के लिए प्राथमिकता के क्षेत्र है, जिन पर लगातार कार्य किया जा रहा है, केन्द्र व प्रदेश में सत्ता संभालने के बाद विकास को नई दिशा मिली है। देश के सभी वर्गों का सम्मान हो रहा है।
हरियाणा सरकार ने दिखा दिया है कि आम जनता नागरिकों के जनकल्याण के लिए सरकारें योजनाएं बनाकर कितनी बेहतरी से क्रियान्वित करती है, लोकसभा चुनाव को लगभग एक साल और विधानसभा चुनाव को लगभग डेढ़ साल का समय बचा है।
ऐसे में जब समय कम बचा है तो हमें अपने काम की गति बढ़ानी पड़ेगी, वर्तमान हरियाणा भाजपा सरकार ने 12.50 लाख गरीब लोगों के राशनकार्ड बनवाए हैं, अमृत सरोवर योजना के तहत 1650 तालाब खुदवाए व ठीक किए गए हैं, हरियाणा वासियों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए निरोगी हरियाणा योजना बनाई गई है।
इस योजना के तहत प्रथम चरण में एक करोड़ 21 लाख लोगों के नि:शुल्क टेस्ट किए जाएंगे, ताकि बीमारियों को शुरुआती स्टेज पर ही डिटेक्ट कर उनका उपचार किया जा सके।
कंवरपाल ने कहा कि हमारी सरकार ने शिक्षा के स्तर में सुधार किया है। मॉडल संस्कृति स्कूल शुरू किए गए हैं, प्राइमरी से लेकर उच्च शिक्षा तक बेहतरीन संस्थान खोले गए हैं। प्रदेश सरकार द्वारा चार हजार प्ले वे स्कूल खोले जाएंगे ताकि बच्चों को बुनियादी स्तर से ही अच्छी शिक्षा मिले।
चिराग योजना के तहत वंचित परिवारों के बच्चों को भी निजी शैक्षणिक संस्थानों में पढऩे के अवसर मिले है। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति में युवाओं को रोजगार तथा संस्कार देने के साथ-साथ राष्ट्र का अच्छा नागरिक बनाने पर जोर दिया गया है।