कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने रविवार को जींद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर सीएम मनोहर लाल और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पर जमकर राजनीतिक हमले बोले।
उन्होंने कहा कि मणिपुर जलता रहा और नीरू बंसी बजाते रहे वाली बात पीएम मोदी पर मणिपुर के मामले में लागू हो रही है।
सीएम मनोहर लाल और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा की जनता के सीने और पीठ दोनों में विश्वासघात के छूरे घोंपे हैं।
उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा और विधानसभा चुनाव में हरियाणा में भाजपा और जेजेपी का जड़ से सफाया हो जाएगा।
सुरजेवाला रविवार को जींद में प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य रणबीर भारद्वाज द्वारा आयोजित कांग्रेस की हाथ से जोड़ो हाथ हुंकार रैली को संबोधित कर रहे थे। इसमें भारी भीड़ जुटी।
भारी भीड़ से गदगद रणदीप सुरजेवाला ने रैली के मंच से कहा कि 2019 के विधानसभा चुनाव में भाजपा और जेजेपी ने एक दूसरे के खिलाफ वोट मांगे। चुनाव के समय भाजपा वाले जेजेपी को और जेजेपी वाले भाजपा को यमुना पार पहुंचाने की बात करते थे।
चुनावी नतीजों के बाद दोनों दलों ने प्रदेश को लूटने के लिए आपस में हाथ मिलाकर गठबंधन सरकार बना ली। सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा में सरकारी नौकरियों में भ्रष्टाचार का बोलबाला है
भयभीत और बौखलाए हुए हैं पीएम मोदी रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी इस समय भाजपा के लगातार गिरते जनाधार और कांग्रेस तथा राहुल गांधी के बढ़ते हुए कद से डरे हुए हैं और बौखलाए हुए हैं।
इसी बौखलाहट और भय में पीएम मोदी मुफ्त बिजली देने पर रोक लगाने के लिए कानून बनाने के प्रयास में हैं तो जन कल्याण के लिए कांग्रेसी सरकारों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को मुफ्त की रेवड़ी बताकर इन पर रोक लगाने की बात करते हैं।
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने संविधान नहीं पढ़ा है। अगर मोदी ने संविधान पढ़ा होता, तो उन्हें पता चलता कि संविधान कहता है कि सरकार जन कल्याण की योजनाएं चलाएं।
कर्नाटक में कांग्रेस ने जब जनता के बीच जाकर गृह लक्ष्मी समेत पांच योजनाओं की गारंटी दी थी, तब उन पर और कांग्रेस पर विरोधी हंसे थे।
आज पूरे देश में कांग्रेस की इन 5 गारंटियों को लागू करने की बात हो रही है। हरियाणा में भी कांग्रेस पार्टी इस तरह की गारंटी पर प्रदेश के बजट को देखते हुए काम करेगी।