November 22, 2024

हरियाणा सरकार में स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल फ्लड बाढ़ के पानी पर गैर जिम्मेदार बयान दे रहे हैं, दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल व पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान केवल और केवल खबरों में बने रहने के लिए सच्चाई से दूर इस प्रकार के ऊल-जलूल बयान बाजी करते रहते हैं जिससे उनकी आम आदमी पार्टी की सरकार की नाकामियों पर किसी की नजर न पड़े और वह अपने राज्यों के मुद्दों से दूसरों का ध्यान भटका कर गलत बयानबाजी करते रहते हैं।

स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने बताया कि भाजपा की हरियाणा सरकार ने समय रहते बाढ़ बचाव के कार्यों को शुरू कर दिया था जिससे बाढ़ का पानी जल्दी ही उतरने लगा परंतु कहीं जगह  लोकल बारिश ज्यादा होने व नदियों का पानी ओवरफ्लो होने की वजह से कुछ ही इलाकों में पानी जरूरत से ज्यादा आ गया जिस वजह से कुछ जगह फसलों व सडक़ों को नुकसान पहुंचा है, बाढ़ का पानी धीरे-धीरे कम हो रहा है और फ्लड का पानी पूरी तरह से उतरने के बाद नुकसान का जायजा लिया जाएगा और केंद्र सरकार से अतिरिक्त धनराशि की मांग की जाएगी।

स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि यमुना दरिया कुदरत का अपने आप बनाया हुआ दरिया है यह कोई भाजपा सरकार या किसी और सरकार ने नहीं बनाया है यह पूरी तरह से प्राकृतिक तौर पर बना हुआ है, हथिनी कुंड बैराज पर जो पानी ऊपर पहाड़ से और लोकल बारिश का इक_ा होता है जब उसकी क्षमता 1 लाख क्यूसेक से कम होती है तो उस पानी को दिल्ली प्रदेश, उत्तर प्रदेश व हरियाणा के क्षेत्र में छोड़ दिया जाता है व जब हथिनी कुंड बैराज पर पानी की क्षमता 1 लाख क्यूसेक से ज्यादा हो जाती है तो सारे बाढ़ के पानी को यमुना नदी में छोड़ा जाता है, यह रूल कोई वर्तमान सरकार ने नहीं बनाया है बल्कि यह रूल पिछले 50 सालों से ज्यादा समय से लागू हुआ है।

स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा की दिल्ली में बाढ़ आने के लिए केवल और केवल आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार जिम्मेवार है अभी तो हथिनी कुंड बैराज से केवल 3 लाख क्यूसेक से 3.5 लाख क्यूसेक पानी ही यमुना में छोड़ा गया था जबकि पिछले वर्षों में 7 लाख क्यूसेक से 8 लाख क्यूसेक पानी भी छोड़ा गया है जब तो दिल्ली में बाढ़ नहीं आई परंतु केवल 3.5 लाख क्यूसेक पानी छोड़ने से दिल्ली में इतनी बाढ़ आई तो इसका सीधा मतलब है कि वर्तमान आम आदमी पार्टी की सरकार ने जो कार्य बाढ़ बचाव के लिए करने थे वह उसने नहीं किया और अपना और लोगों का ध्यान भटकाने के लिए उलजुलूल आरोप लगा दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *