हरियाणा के फतेहाबाद शहर व आसपास गांवों में बना बाढ का खतरा अब और भी गहरा गया है। बाढ़ का पानी आज सुबह फतेहाबाद के मुहाने पर आ चुका है।
शहर की तरफ बाढ़ का पानी दो तरफ से बह रहा है। अहरवां की तरफ से टूटे रंगोई नाले का पानी अयालकी के खेतों को डूबाता हुआ अयालकी और फतेहाबाद के बीच पड़ने वाले रंगोई नाले के साथ लग गया है।
वहीं चिम्मो साईफन से निकला पानी और रजांबाद के पास ओवरफ्लो हुए रंगोई के पानी शेखुपुर सोतर, काताखेड़ी, धिड़, बोसवाल होते हुए माजरा की तरफ बह रहा है।
दोनों तरफ का पानी आज शाम तक फतेहाबाद में पहुंचने की आशंका है। पानी को आता देख कर लोग भयभीत हैं और बचाव के प्रबंधों में लग गए हैं।
यह पानी पूरे क्षेत्र के गांव रजांबाद, अयालकी, काताखेड़ी, धिड़, बोसवाल, ढाणी चानचक के खेतों को अपनी चपेट में ले लिया है। गांव के आस पास लोग व प्रशासन बांध बनाने में जुटे हैं।
इन गांवों के निचले हिस्से में पड़ने वाली ढाणियों के लोग पहले ही पलायन कर चुके हैं। शहर फतेहाबाद के हाईवे के साथ लगी आउटर कॉलोनियों के लोग भी दहशत में हैं।