 
                किसानों का आह्वान किया है कि वे कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर जरूर पंजीकरण करवाये। यह पोर्टल 31 जुलाई तक खुला रहेगा। उन्होंने कहा कि किसानों को सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए कृषि विशेषज्ञों की सलाह अनुसार खेती करनी चाहिए।
खरीफ 2023 के दौरान धान की जगह कम पानी की आवश्यकता वाली फसलों को अपनाने वाले किसानों को सात हजार रुपये प्रति एकड़ की दर से प्रोत्साहन राशि दी जायेगी।
ऐसे में किसान फसल विविधीकरण अपनाकर विभिन्न वैकल्पिक फसलों जैसे कपास, मक्का, दलहन, अरहर, मूंग, मोठ, उड़द, सोयाबीन, गंवार, खरीफ तिलहन फसलों में तिल, अरंडी, मूंगफली, बागवानी और सब्जी, पशु चारा फसल उगाए तथा प्रोत्साहन राशि प्राप्त करें।
इस बारे में अधिक जानकारी के लिए उप निदेशक कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है।
 
                             
                             
                             
                             
                            