हरियाणा के हथिनी कुंड बैराज से बुधवार को करीबन एक लाख क्यूसेक पानी को रोक लिया गया है। इससे आने वाले 22 घंटों में बाढ़ ग्रस्त इलाकों में कुछ राहत मिल सकती है।
अधिकारियों के मुताबिक पानी का लेवल व बहाव कम होने से मूसेपुर-समसपुर व गढ़पुर टापू के बांध ठीक होने के काम को रफ्तार मिलेगी।
वहीं दूसरी और तटबंध टूटने से बाढ़ का पानी बड़ा गांव तक पहुंच गया है। लोगों ने सड़कों व घरों के गेटों पर पानी के बहाव को रोकने के लिए कटृटे लगाने शुरू कर दिए है।
बांध ठीक होने के बाद ही बाढ़ ग्रस्त इलाकों का भी पानी का लेवल कुछ घट पाएगा और लोगों की अस्त व्यस्त जिंदगी ट्रैक पर आ पाएगी।
फिलहाल स्थिति ज्यों की त्यों है। नेता और अधिकारी लगातार बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं और लोगो को दिलासा दे रहे हैं कि जल्द ही सब ठीक हो जाएगा।